VIDEO: बिहार के बेगूसराय सदर अस्पताल से जन्म के 20 घंटे बाद नवजात शिशु चोरी, CCTV फुटेज में बच्चा ले जाती दिखी महिला
By रुस्तम राणा | Published: September 16, 2024 06:37 PM2024-09-16T18:37:39+5:302024-09-16T18:37:39+5:30
सीसीटीवी फुटेज में लाल साड़ी पहने पचास साल की एक महिला सरकारी अस्पताल के विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई (एनएससीयू) में प्रवेश करती है। कुछ ही देर बाद महिला बच्चे को उठाती है, उसे कपड़े में लपेटती है और फिर एनएससीयू से निकल जाती है।
पटना: बिहार के बेगूसराय सदर अस्पताल से रविवार को जन्म के 20 घंटे बाद एक नवजात शिशु चोरी हो गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में लाल साड़ी पहने पचास साल की एक महिला सरकारी अस्पताल के विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई (एनएससीयू) में प्रवेश करती है। कुछ ही देर बाद महिला बच्चे को उठाती है, उसे कपड़े में लपेटती है और फिर एनएससीयू से निकल जाती है।
इस घटना में अस्पताल के किसी अंदरूनी व्यक्ति का हाथ होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है, क्योंकि महिला को किसी ऐसे व्यक्ति से निर्देश लेते हुए देखा गया है, जो फुटेज में दिखाई नहीं दे रहा है। एनडीटीवी के अनुसार, बेगूसराय के लोहिया नगर की रहने वाली नंदिनी देवी के घर शनिवार रात 10:30 बजे एक बच्चे का जन्म हुआ।
रविवार शाम 7 बजे अस्पताल पहुंचने पर परिवार को नवजात शिशु गायब मिला, जिसके बाद मां ने उन्हें बताया कि नर्स ने बच्चे को उन्हें नहीं सौंपा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि लापता बच्चे के पिता ने अपने बेटे को आखिरी बार दोपहर 2 बजे देखा था। बेगूसराय सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार सिंह ने स्थिति की गंभीरता को स्वीकार किया।
#Bihar#बेगूसराय : सदर अस्पताल के #एसएनसीयू में भर्ती एक नवजात बच्चे की हुई चोरी।
— आकाशवाणी समाचार, पटना (@airnews_patna) September 16, 2024
➡️पूरी घटना सीसीटीवी में हुई कैद।
➡️पुलिस ने इस मामले में बच्चे के सकुशल बरामद करते हुए #महिला_गार्ड और बच्चे के #खरीदार को गिरफ्तार किया।@airnewsalerts@ddnewsBiharpic.twitter.com/U2ULUnFaef
डॉ. सिंह के हवाले से बताया, "बहुत से लोग परिसर में प्रवेश करते हैं, जिससे बच्चे की मां और अन्य रिश्तेदारों को पहचानना और पहचानना मुश्किल हो जाता है।" अस्पताल का कोई भी कर्मचारी यह स्पष्ट नहीं कर पाया कि बच्चा चाइल्डकेयर यूनिट से कैसे गायब हुआ। अधिकारियों द्वारा सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर ही पता चला कि बच्चा चोरी हो गया था।
इस घटना से अस्पताल में अशांति फैल गई है, परिवार अपने बच्चे को तुरंत वापस करने की मांग कर रहा है और सुरक्षा में स्पष्ट चूक पर निराशा व्यक्त कर रहा है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों के अनुसार, देश में हर आठ मिनट में एक बच्चा लापता होता है और इनमें से 40% बच्चे कभी नहीं मिलते।