VIDEO: कार सवार ने ड्यूटी पर तैनात दिल्ली यातायात पुलिस के 2 कर्मियों को टक्कर मारी, 20 मीटर तक घसीटा, बोनट पकड़े हुए दिखे पुलिसकर्मी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 4, 2024 10:14 AM2024-11-04T10:14:50+5:302024-11-04T10:15:24+5:30

Delhi Police News: एएसआई प्रमोद और हेड कांस्टेबल शैलेश को आई चोटें मामूली हैं, लेकिन उन्हें जान से मारने की मंशा थी।

VIDEO Delhi Police News Car rider hits 2 Delhi Traffic Police personnel duty, drags them 20 metres policemen seen holding bonnet SEE WATCH | VIDEO: कार सवार ने ड्यूटी पर तैनात दिल्ली यातायात पुलिस के 2 कर्मियों को टक्कर मारी, 20 मीटर तक घसीटा, बोनट पकड़े हुए दिखे पुलिसकर्मी

वीडियो में पुलिसकर्मी कार का बोनट पकड़े हुए दिख रहे हैं।

Highlightsलोगों की जान को खतरे में डालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।घटना के दो कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।वीडियो में पुलिसकर्मी कार का बोनट पकड़े हुए दिख रहे हैं।

Delhi Police News: दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में सामने आए 'हिट एंड रन' के एक मामले में कार सवार ने ड्यूटी पर तैनात दिल्ली यातायात पुलिस के दो कर्मियों को टक्कर मारने के बाद करीब 20 मीटर तक घसीटा। एक पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अधिकारी के अनुसार यह घटना शनिवार शाम करीब पौने आठ बजे वेदांत देशिका मार्ग के पास बेर सराय 'ट्रैफिक लाइट' पर हुई। अधिकारी ने कहा, "एएसआई प्रमोद और हेड कांस्टेबल शैलेश को आई चोटें मामूली हैं, लेकिन उन्हें जान से मारने की मंशा थी।

 

हत्या के प्रयास और सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा लोगों की जान को खतरे में डालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।" घटना के दो कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें कार द्वारा दोनों यातायात पुलिसकर्मियों को घसीटते हुए दिखाया गया, वीडियो में पुलिसकर्मी कार का बोनट पकड़े हुए दिख रहे हैं।

 

वीडियो में चालक द्वारा ब्रेक लगाने और उसे टक्कर मारने की कोशिश करने पर एक पुलिसकर्मी जमीन पर गिरता हुआ देखा गया। अधिकारी ने बताया, "किशनगढ़ पुलिस थाने में एक पीसीआर कॉल आई थी, जिसमें बताया गया था कि एक अज्ञात वाहन ने ड्यूटी पर तैनात यातायात कर्मियों को टक्कर मार दी है और चालक मौके से फरार हो गया है।"

उन्होंने बताया कि एक टीम तुरंत घटनास्थल पर भेजी गई और जहां उन्हें पता चला कि घायल कर्मियों को पीसीआर वैन द्वारा सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया है। अधिकारी ने बताया कि टीम अस्पताल पहुंची और पाया कि सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) प्रमोद और हेड कांस्टेबल शैलेश चौहान होश में हैं और उनकी हालत स्थिर है।

अधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने अपने बयान में कहा है कि वे नियमित प्रक्रिया के तहत यातायात उल्लंघन को लेकर चालान काट रहे थे। शाम करीब पौने आठ बजे एक कार ने लाल बत्ती पार की और जब शैलेश ने रुकने का इशारा किया, तो कार चालक पहले तो ठहरा, लेकिन तुरंत ही दोनों कर्मियों को वाहन से टक्कर मार उन्हें करीब 20 मीटर तक घसीटते हुए तेजी से भाग गया। पुलिस ने कहा कि उसने वाहन मालिक की पहचान कर ली है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Web Title: VIDEO Delhi Police News Car rider hits 2 Delhi Traffic Police personnel duty, drags them 20 metres policemen seen holding bonnet SEE WATCH

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे