VIDEO: 14 माह में 9 महिलाओं को उतारा मौत के घाट, यूपी पुलिस ने सीरियल किलर को पकड़ा, ऐसे देता था वारदात को अंजाम

By रुस्तम राणा | Published: August 9, 2024 08:40 PM2024-08-09T20:40:19+5:302024-08-09T20:44:44+5:30

। पुलिस के अनुसार, कुलदीप कुमार ने छह महिलाओं की हत्या करने की बात कबूल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने बताया कि कुमार को स्केच और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से पकड़ा गया।

VIDEO: 9 women killed in 14 months, UP police finally caught the serial killer | VIDEO: 14 माह में 9 महिलाओं को उतारा मौत के घाट, यूपी पुलिस ने सीरियल किलर को पकड़ा, ऐसे देता था वारदात को अंजाम

VIDEO: 14 माह में 9 महिलाओं को उतारा मौत के घाट, यूपी पुलिस ने सीरियल किलर को पकड़ा, ऐसे देता था वारदात को अंजाम

Highlightsअधेड़ उम्र की महिलाओं को बनाता था निशानाकिसी सुनसान स्थानों पर जंगल में महिलाओं की गला घोंटकर करता था हत्याआरोपी ने सभी सनसनीखेज हत्याएं करने की बात स्वीकार कर ली है

लखनऊ: बरेली में पुलिस ने एक संदिग्ध हत्यारे को गिरफ्तार किया है, जो पिछले एक साल में जिले में अधेड़ उम्र की महिलाओं को निशाना बनाकर की गई हत्याओं में शामिल था। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, कुलदीप कुमार ने छह महिलाओं की हत्या करने की बात कबूल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने बताया कि कुमार को स्केच और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से पकड़ा गया।

पुलिस ने आरोपी को कैसे गिरफ्तार किया? 

आर्य ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की समीक्षा, फर्जी लोगों की तैनाती और मोबाइल डेटा के विश्लेषण से जुड़ी गहन जांच के बाद गिरफ्तारी की गई। वर्ष 2023 और 2024 में मुख्य रूप से शाही और शीशगढ़ क्षेत्र में सुनसान स्थानों पर जंगल में छह अधेड़ महिलाओं की गला घोंटकर हत्या की घटनाएं प्रकाश में आई थीं।

उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि इन घटनाओं के संबंध में शाही और शीशगढ़ थानों में हत्या के मामले दर्ज किए गए थे। एसएसपी ने बताया कि गुरुवार को शाही थाने की एक टीम ने मुखबिर की सूचना और पहले से तैयार स्केच और वीडियो की मदद से मठिया के किनारे से करीब 35 वर्षीय कुलदीप की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

कुल 9 महिलाओं की हत्या

जिला पुलिस प्रमुख ने बताया कि आरोपी ने सभी सनसनीखेज हत्याएं करने की बात स्वीकार कर ली है। शुरू में पुलिस ने कहा था कि पिछले साल से शाही-शीशगढ़ इलाके में नौ महिलाओं की हत्या की गई है और संदेह है कि हत्याएं उसी व्यक्ति द्वारा की गई हैं जिसने पीड़ितों की गला घोंटकर हत्या की थी। एक साल बाद, बरेली पुलिस ने गवाहों के विवरण के आधार पर संदिग्धों के स्केच जारी किए।

हौजपुर गांव की अनीता देवी नामक ताजा पीड़िता का शव 2 जुलाई को गला घोंटने के निशान के साथ मिला था। पहली पीड़िता खजुरिया गांव की कुसमा थी, जिसकी हत्या करीब एक साल पहले 22 जुलाई को हुई थी। सुरागों की कमी के कारण पुलिस महानिरीक्षक (बरेली रेंज) राकेश सिंह ने सीधे जांच की कमान अपने हाथ में ले ली।
 

Web Title: VIDEO: 9 women killed in 14 months, UP police finally caught the serial killer

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे