वलसाड: नाबालिग ने दोस्त का फोन तोड़ा और ठीक कराने के लिए पैसे मांगे तो ‘एलिवेटर शाफ्ट’ में धक्का दिया और बेहोश होने पर ईंट से हमला कर ली जान, शव को झाड़ियों से ढका

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 1, 2024 09:23 PM2024-12-01T21:23:34+5:302024-12-01T21:24:41+5:30

पुलिस ने बताया, ‘‘आरोपी ने ईंट से अपने दोस्त के सिर पर कई बार वार कर उसकी हत्या कर दी। उसने शव को ईंटों और झाड़ियों के टुकड़ों से ढक दिया और भाग गया।’’

Valsad Gujarat Minor broke friend phone asked money to repair then pushed elevator shaft attacked brick when became unconscious murder police | वलसाड: नाबालिग ने दोस्त का फोन तोड़ा और ठीक कराने के लिए पैसे मांगे तो ‘एलिवेटर शाफ्ट’ में धक्का दिया और बेहोश होने पर ईंट से हमला कर ली जान, शव को झाड़ियों से ढका

सांकेतिक फोटो

Highlightsपुलिस ने कहा कि नाबालिग ने अपना गुनाह कबूल लिया।मृतक के नाबालिग दोस्त को हिरासत में लिया गया।खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मामले की जांच जारी है।

 

 

 

 

 

वलसाड:गुजरात के वलसाड जिले में एक नाबालिग को दोस्त की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि नाबालिग ने अपने दोस्त का फोन तोड़ दिया था और जब पीड़ित ने अपना फोन ठीक कराने के लिए उससे पैसे मांगे तो आरोपी ने अपने दोस्त की हत्या कर दी। उसने बताया कि आरोपी अपने 16 वर्षीय दोस्त को वलसाड जिले के पारडी कस्बे में एक खाली पड़ी इमारत में ले गया। इसके बाद आरोपी ने अपने दोस्त को ‘एलिवेटर शाफ्ट’ (लिफ्ट लगाने के लिये छोड़ी गयी खाली जगह) में धकेल दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

पीड़ित के पिता ने प्राथमिकी में बताया कि उनका बेटा 27 नवंबर की सुबह घर से निकला था और दो दिन तक वह घर नहीं वापस आया। पुलिस ने कहा, ‘‘उसी दिन (27 नवंबर सुबह) लड़के (16) का शव पारडी आईटीआई के पीछे एक औद्योगिक क्षेत्र स्थित इमारत के ‘एलिवेटर शाफ्ट’ में मिला।’’ जिला अपराध शाखा और एक विशेष अभियान समूह ने मामले की जांच शुरू की और आस-पास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की, जिसके बाद मृतक के नाबालिग दोस्त को हिरासत में लिया गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बताया कि उसने अपने दोस्त की हत्या इसलिए की क्योंकि वह उससे बार-बार फोन ठीक कराने के लिए पैसे मांग रहा था, जिसे आरोपी ने कुछ दिन पहले तोड़ दिया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने कथित तौर पर पीड़ित को पैसे देने के बहाने इमारत में बुलाया जिसके बाद उसने अपने दोस्त को ‘एलिवेटर शाफ्ट’ में धक्का दे दिया।

पुलिस ने बताया, ‘‘आरोपी ने ईंट से अपने दोस्त के सिर पर कई बार वार कर उसकी हत्या कर दी। उसने शव को ईंटों और झाड़ियों के टुकड़ों से ढक दिया और भाग गया।’’ पुलिस ने कहा कि नाबालिग ने अपना गुनाह कबूल लिया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।

Web Title: Valsad Gujarat Minor broke friend phone asked money to repair then pushed elevator shaft attacked brick when became unconscious murder police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे