उत्तराखंड: रूद्रपुर में कांग्रेसी नेता की हत्या, बीजेपी नेता के बेटे पर लगाया आरोप

By भाषा | Published: January 4, 2019 08:24 PM2019-01-04T20:24:37+5:302019-01-04T20:24:37+5:30

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदरजीत सिंह ने 'भाषा' को बताया कि रूपयों के लेनदेन को लेकर दोनों पक्षों के बीच पंचायत हो रही थी और इसी दौरान हत्या हो गई। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Uttarakhand: The murder of a Congress leader in Rudrapur, the allegation of the BJP leader's son | उत्तराखंड: रूद्रपुर में कांग्रेसी नेता की हत्या, बीजेपी नेता के बेटे पर लगाया आरोप

उत्तराखंड: रूद्रपुर में कांग्रेसी नेता की हत्या, बीजेपी नेता के बेटे पर लगाया आरोप

उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के रूद्रपुर में संजय नगर क्षेत्र में शुक्रवार को दिनदहाड़े एक भाजपा नेता के पुत्र ने कथित तौर पर एक कांग्रेसी नेता की गोली मार कर हत्या कर दी।

वारदात के बाद कथित हत्यारा अपने साथियों के साथ फरार हो गया, लेकिन लोगों ने आरोपी के पिता को पकडकर जमकर पीटा और अधमरा कर दिया ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदरजीत सिंह ने 'भाषा' को बताया कि रूपयों के लेनदेन को लेकर दोनों पक्षों के बीच पंचायत हो रही थी और इसी दौरान हत्या हो गई । उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, संजय नगर में लग रहे सब्जी बाज़ार के लिए गठित बाजार कमेटी को लेकर दो पक्षों के बीच पंचायत हो रही थी। इस कमेटी से कुछ दिन पहले हटाये गये भाजपा के पूर्व पार्षद सुभाष विश्वास ने कमेटी के चार लाख रूपये जमा नहीं किये थे और इसी को लेकर पंचायत रखी गई थी। पंचायत में कांग्रेस नेता डा नीरज बडोई भी शामिल थे। पंचायत के बाद जब सब लोग जाने लगे तो विश्वास के पुत्र संजू ने कथित तौर पर कांग्रेस नेता डॉ नीरज के सिर से तमंचा सटा कर गोली मार दी जिससे नीरज की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद आरोपी साथियों के साथ मौके से फरार हो गया लेकिन गुस्साये लोगों ने आरोपी के पिता को पकड़ लिया और पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। बाद में उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया ।

घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ भी घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। घटना से क्षेत्र में तनाव बना हुआ है।

Web Title: Uttarakhand: The murder of a Congress leader in Rudrapur, the allegation of the BJP leader's son

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे