उत्तराखंड: "प्लेबॉय जॉब्स! पुरुष एस्कॉर्ट बन हर रोज 5-10 हजार कमाने वाले विज्ञापन के लगे पोस्टर, पुलिस ने शुरू की जांच

By आजाद खान | Published: September 18, 2022 03:07 PM2022-09-18T15:07:01+5:302022-09-18T15:53:41+5:30

सोशल मीडिया पर वायरल पोस्टर में इस तरीके से विज्ञापन दिए गए है। विज्ञापन में लिखा हुआ है, "प्लेबॉय जॉब्स! लड़के एस्कॉर्ट कंपनी से जुड़कर रोजाना 5,000-10,000 रुपए कमा सकते हैं।"

Uttarakhand Playboy Jobs ads Posters saying earning 5-10 thousand per day as male escort police started investigation | उत्तराखंड: "प्लेबॉय जॉब्स! पुरुष एस्कॉर्ट बन हर रोज 5-10 हजार कमाने वाले विज्ञापन के लगे पोस्टर, पुलिस ने शुरू की जांच

फोटो सोर्स: Twitter @GDnarbhakshi

Highlightsउत्तराखंड के कोटद्वार शहर में 'मेल एस्कॉर्ट' के विज्ञापन लगाए गए है। इस विज्ञापन को शहर के हर कोने में देखने को मिला है। इन विज्ञापन को पुलिस थाना के दीवारों पर भी देखने का दावा किया गया है।

देहरादून: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले कोटद्वार शहर में करीबन हर जगह पुरुष एस्कॉर्ट की नौकरियां दिलाने वाले पोस्टर लगाए गए है। इन पोस्टर के जरिए पुरुषों को प्लेबॉय की जॉब्स दिलाने का दावा किया जा रहा है। 

आपको बता दें कि इस पोस्टर को हर जगह देखा गया है, यहां तक की पुलिस स्टेशन की दीवार पर भी इस पोस्टर को लगाया गया है। ऐसे में इस पोस्टर के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर चिंता जताई है जिसके बाद पुलिस भी एक्शन में आई है। 

क्या है पूरा मामला

दरअसल, कोटद्वार शहर के करीब हर दीवार पर पुरुषों को एस्कॉर्ट की नौकरियां दिलाने वाले दावे का एक पोस्टर देखा गया है। इस पोस्टर में जिगोलो जॉब यानी सेक्स कर पैसे कमाने की नौकरी दिलाने का दावा किया गया है। 

यही नहीं इस पोस्टर में यह भी दावा किया हुआ है कि यह एक कंपनी है जिससे युवक जुड़कर बहुत ही आसानी से हर रोज पांच से 10 हजार तक कमाया जा सकता है। सोशल मीडिया पर जारी इस पोस्टर में इस तरीके से विज्ञापन दिए हुए है। 

विज्ञापन में लिखा हुआ है, "प्लेबॉय जॉब्स! लड़के एस्कॉर्ट कंपनी से जुड़कर रोजाना 5,000-10,000 रुपए कमा सकते हैं।"

पुलिस ने लिया एक्शन

टीओआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, मामले में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि "हमने पोस्टर पर उल्लिखित मोबाइल नंबर डायल किया, लेकिन इसे बंद कर दिया गया। इसके बाद, इसे निगरानी में रखा गया। नंबर के माध्यम से पता लगाया गया अंतिम स्थान दिल्ली-हरियाणा सीमा के पास था।" 

इस पर बोलते हुए कोटद्वार के एसएचओ इंस्पेक्टर विजय सिंह ने कहा, ''आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।'' आपको बता दें कि इन पोस्टर्स को कोटद्वार पुलिस के सर्कल अधिकारी और शहर पुलिस स्टेशन के कार्यालय परिसर में भी देखे गए है। 
 

Web Title: Uttarakhand Playboy Jobs ads Posters saying earning 5-10 thousand per day as male escort police started investigation

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे