बदायूंः उत्तर प्रदेश के सहसवान में महिला के साथ जोर जबरदस्ती और छेड़छाड़, भाजपा नेता अरेस्ट, जानिए मामला

By भाषा | Published: October 12, 2020 03:01 PM2020-10-12T15:01:14+5:302020-10-12T15:01:14+5:30

भाजपा के जिलाध्यक्ष ने पूरे मामले को फर्जी करार दिया है। सहसवान पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक राजीव शर्मा ने सोमवार को बताया कि शहवाजपुर की एक महिला ने भारतीय जनता पार्टी के नेता विपिन माली पर जोर जबरदस्ती करने तथा छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था।

Uttar Pradesh's Badaun Sahaswan BJP leaders arrested  Forced and molested woman | बदायूंः उत्तर प्रदेश के सहसवान में महिला के साथ जोर जबरदस्ती और छेड़छाड़, भाजपा नेता अरेस्ट, जानिए मामला

पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ़तारी के लिए दबिश देनी शुरू की।

Highlightsमाली के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (जोर जबर्दस्‍ती और मारपीट) के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को रविवार की रात गिरफ़्तार किया गया और सोमवार को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।महिला के साथ कथित जोर जबर्दस्‍ती की और जब उसकी चीख पुकार सुनकर मोहल्‍लेवासी एकत्र हो गये तो वह भाग निकला।

बदायूंः उत्तर प्रदेश के सहसवान में एक महिला के साथ कथित तौर पर जोर जबरदस्ती एवं छेड़छाड़ करने के आरोप में राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के एक स्थानीय नेता को गिरफ्तार किया गया है।

 

पुलिस ने इसकी जानकारी दी । हालांकि, भाजपा के जिलाध्यक्ष ने पूरे मामले को फर्जी करार दिया है। सहसवान पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक राजीव शर्मा ने सोमवार को बताया कि शहवाजपुर की एक महिला ने भारतीय जनता पार्टी के नेता विपिन माली पर जोर जबरदस्ती करने तथा छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था।

शर्मा ने बताया कि आरोपों की जांच के बाद माली के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (जोर जबर्दस्‍ती और मारपीट) के तहत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी को रविवार की रात गिरफ़्तार किया गया और सोमवार को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

आरोप के मुताबिक तीन दिन पहले माली ने एक महिला के साथ कथित जोर जबर्दस्‍ती की और जब उसकी चीख पुकार सुनकर मोहल्‍लेवासी एकत्र हो गये तो वह भाग निकला। उसके बाद पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ़तारी के लिए दबिश देनी शुरू की।

इस संदर्भ में भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारतीय ने बताया कि माली सहसवान का बूथ अध्‍यक्ष है और फूलों के हार बनवाने का काम करता है। जिलाध्‍यक्ष ने बताया कि उस दिन वह अपने काम के सिलसिले में गया था जहां पहले से रची गई साजिश के तहत उस पर फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया गया।

भाजपा पार्षद की गोली मारकर हत्या

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिला मुख्यालय में सोमवार सुबह कार सवार बदमाशों ने भाजपा के पार्षद प्रकाश धामी की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि घटना में घायल पार्षद धामी को अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह करीब आठ बजे धामी के घर एक कार पहुंची और उसमें सवार बदमाशों ने उनसे किसी कागज पर हस्ताक्षर कराने के बहाने उन्हें बाहर बुलाया । उन्होंने बताया कि धामी जैसे ही बाहर आये, बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी, गोलियों से बचने के लिए भाजपा नेता भागे लेकिन वह गिर पड़े और उन्हें इस वारदात में कई गोलियां लगीं। पुलिस ने बताया कि हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। हत्याकांड के बाद नगर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने घटनास्थल का मुआयना किया। 

Web Title: Uttar Pradesh's Badaun Sahaswan BJP leaders arrested  Forced and molested woman

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे