मौसम अलर्टः बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत, 12 गंभीर रूप से जख्मी

By भाषा | Published: July 2, 2020 03:22 PM2020-07-02T15:22:39+5:302020-07-02T16:12:07+5:30

उत्तर प्रदेश के बलिया में बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई और 12 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Uttar Pradesh Weather Alert 5 killed 12 seriously injured lightning | मौसम अलर्टः बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत, 12 गंभीर रूप से जख्मी

तीन लड़कियों समेत चार लोग खराब मौसम के बीच गिरी बिजली की चपेट में आकर झुलस गए। सभी को मनियर स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Highlightsमहथापार गांव में बुधवार शाम गिरी बिजली की चपेट में आने से खेत में काम कर रहे 10 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। सिकंदरपुर स्थित सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां सविता (35) और शीला (19) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। भीमपुरा थाना क्षेत्र के रामपुर मड़ई गांव में किसान रामसरीखा राजभर (28) की भी बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।

बलियाः जिले में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई तथा 12 अन्य झुलस गए। जिले के दोकटी थाना क्षेत्र के ‘बाबू का शिवपुर’ गांव में बृहस्पतिवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक सेवानिवृत्त सैनिक समेत दो व्यक्तियों की मौत हो गई।

दोकटी थाना प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि बृहस्पितवार दोपहर आकाशीय बिजली की चपेट में आकर खेत में काम कर रहे सेवानिवृत्त सैनिक बाबूलाल सिंह (70) और निर्मल वर्मा (43) की मौत हो गई । इससे पहले बुधवार को सिकंदरपुर और भीमपुरा क्षेत्रों में खराब मौसम के बीच गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई तथा 12 अन्य झुलस गए।

पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के महथापार गांव में बुधवार शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आकर खेत में काम कर रहे 10 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें सिकंदरपुर स्थित सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां सविता (35) और शीला (19) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

उधर, बुधवार को ही भीमपुरा थाना क्षेत्र के रामपुर मड़ई गांव में किसान रामसरीखा राजभर (28) की भी आसमानी बिजली की चपेट में आने से खेत में ही मौत हो गई। इसके अलावा खेजुरी थाना क्षेत्र के हथौज गांव में बुधवार को धान की रोपाई कर रहीं तीन लड़कियों समेत चार लोग खराब मौसम के बीच गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलस गए सभी को मनियर स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से महिला की मौत

एटा जिले में पिलुआ थाना क्षेत्र के पुठीया गांव में बृहस्पतिवार सुबह पशुओं के लिए चारा काटने गई 45 वर्षीय महिला की खेत में टूटे पड़े हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई। पिलुआ पुलिस ने बताया कि माहेश्वरी अपने खेत में चारा काटने गई थी, जहां हाईटेंशन तार पहले से ही टूटा पड़ा था। उन्होंने बताया कि तार की चपेट में आने से माहेश्वरी की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

Web Title: Uttar Pradesh Weather Alert 5 killed 12 seriously injured lightning

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे