उत्तर प्रदेश: बागपत भाजपा नेता की हत्या के मामले में दो गिरफ्तार

By भाषा | Published: August 12, 2020 03:56 PM2020-08-12T15:56:13+5:302020-08-12T15:56:13+5:30

भाजपा की बागपत जिला इकाई के पूर्व अध्यक्ष संजय खोखर (52) की मंगलवार सुबह तिलवाड़ा मार्ग पर हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी

Uttar Pradesh: Two arrested in the murder of Baghpat BJP leader | उत्तर प्रदेश: बागपत भाजपा नेता की हत्या के मामले में दो गिरफ्तार

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Highlightsइस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक को हटा दिया गया है जबकि थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है। घटना की जांच के लिए पुलिस की कई टीमें बनाई गई हैं। पुलिस हत्यारों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

बागपत में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष की हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक बागपत के जनसम्पर्क अधिकारी ने बुधवार को बताया कि अंकुश और मयंक डागर को भाजपा पूर्व अध्यक्ष संजय खोखर की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है । इस बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मंगलवार को हुई इस घटना के बारे में बागपत के सांसद सत्यपाल सिंह ने कहा कि ‘‘पिछले दो सालों से मैं कह रहा हूं कि इस इलाके में अवैध हथियारों की भरमार है। शायद ही कोई ऐसा गांव होगा जहां के 20 से 30 घरों में हथियार न हों, लोग इस बारे कुछ ज्यादा ही बोलते हैं।’’

उन्होंने कहा कि ‘‘अभियान चलाकर ऐसे लोगों की पहचान करनी चाहिए जिनके पास ऐसे हथियार हैं। गुंडों और आपराधिक इतिहास रखने वालों और उनको राजनीतिक सरंक्षण देने वालों के खिलाफ बिना किसी दबाव में आये कार्रवाई की जानी चाहिये।’’ । पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया था कि छपरौली इलाके के तिलवाडा निवासी संजय खोखर (52) मंगलवार सुबह अपने नलकूप की ओर टहलने जा रहे थे। इसी बीच पहले से घात लगाए कुछ बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलायीं, जिससे उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

उन्होंने कहा था कि हत्या का कारण प्रथम दृष्टया रंजिश लग रहा है। खोखर को दो गोलियां मारी गई हैं। इनमें एक सिर में और एक सीने में लगी है। पुलिस ने छपरौली पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया है। इस बीच, राज्य सरकार ने देर रात बागपत के अपर पुलिस अधीक्षक अनित कुमार को हटाकर उनके स्थान पर गाजियाबाद में तैनात रहे मनीष मिश्रा को भेजा। इस मामले में छपरौली पुलिस थाने के थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस महानिदेशक ने एक ट्वीट में कहा ‘‘बागपत में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय खोखर की हत्या के दृष्टिगत एवं अपराधों को रोक पाने में असफल रहने के कारण प्रभारी निरीक्षक छपरौली को तत्काल प्रभाव से निलंबित किये जाने के निर्देश जारी किये गये हैं।''

इस बीच मंगलवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने इस घटना पर प्रदेश सरकार को घेरते हुए अपने ट्वीट में एक तस्वीर टैग करते हुए कहा ‘‘ये बागपत के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष हैं जिनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा जब विपक्ष में थी तब उसका नारा था : ‘न गुंडाराज, न भ्रष्टाचार, अबकी बार भाजपा सरकार।’ लल्लू ने कहा क्या भाजपा की सरकार की हकीकत यह है कि "लूट-हत्या-बलात्कार से मचा है हाहाकार। यही है असली भाजपा की सरकार।"

Web Title: Uttar Pradesh: Two arrested in the murder of Baghpat BJP leader

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे