उत्तर प्रदेश में रफ्तार का कहरः अलग-अलग हादसों में 9 की मौत, कई अन्य लोग घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 21, 2019 02:50 PM2019-05-21T14:50:02+5:302019-05-21T14:50:02+5:30

पुलिस के अनुसार, सरफाबाद गांव के निकट हरियाणा की ओर से तेज गति से आ रही एक कार सड़क के किनारे खड़े एक कैंटर में जा घुसी। पुलिस ने बताया कि तेज आवाज सुन कर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और थाना चांदीनगर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला।

uttar pradesh road accident nine men dead and others injured | उत्तर प्रदेश में रफ्तार का कहरः अलग-अलग हादसों में 9 की मौत, कई अन्य लोग घायल

पुलिस ने बताया कि तेज आवाज सुन कर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और थाना चांदीनगर पुलिस को सूचना दी।

Highlights सीओ (खेकड़ा) आर पी सिंह ने बताया कि मृतक और घायल छात्र हैं। कार से मिले कागजों व मोबाइल फोनों की मदद से मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं।कोखराज थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग—2 पर मंगलवार को सुबह एक अनियंत्रित जीप ने सड़क के किनारे खड़े एक ही परिवार के चार सदस्यों को कुचल दिया, जिससे दो व्यक्तियों की मौत हो गई और दो घायल हो गए।

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार को सुबह एक सड़क हादसे में तीन छात्रों और एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवती घायल हो गई।

पुलिस के अनुसार, सरफाबाद गांव के निकट हरियाणा की ओर से तेज गति से आ रही एक कार सड़क के किनारे खड़े एक कैंटर में जा घुसी। पुलिस ने बताया कि तेज आवाज सुन कर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और थाना चांदीनगर पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि हादसे में तीन छात्रों और एक छात्रा की मौत हो गई। एक अन्य युवती घायल है, जिसे अस्पताल में दाखिल कराया गया है। सीओ (खेकड़ा) आर पी सिंह ने बताया कि मृतक और घायल छात्र हैं। कार से मिले कागजों व मोबाइल फोनों की मदद से मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं ।

जीप ने एक ही परिवार के चार सदस्यों को कुचला, दो की मौत

कोखराज थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग—2 पर मंगलवार को सुबह एक अनियंत्रित जीप ने सड़क के किनारे खड़े एक ही परिवार के चार सदस्यों को कुचल दिया, जिससे दो व्यक्तियों की मौत हो गई और दो घायल हो गए।

थानाध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने बताया कि कोखराज गांव की निवासी नुसरत (30) अपनी बेटी अलीशा (5), बेटे और सास के साथ सुबह बाजार जाने के लिए सड़क के किनारे खड़ी थी । तभी कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही एक अनियंत्रित जीप ने उन्हें टक्कर मार दी।

हादसे में नुसरत और अलीशा की मौके पर ही मौत हो गई। नुसरत का बेटा और सास मामूली तौर पर घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। शर्मा ने बताया कि जीप और उसके चालक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम हेतु भेजे जा रहे हैं। 

पिकअप वैन से टकरायी मोटरसाइकिल, तीन युवकों की मौत

बघौली थानाक्षेत्र में लखनऊ—हरदोई मार्ग पर ग्राम पटकुनिया सुन्नी महरी के पास सड़क के किनारे खड़ी पिकअप वैन से, तेज रफ्तार से जा रही एक मोटरसाइकिल टकरा गयी, जिससे तीन युवकों की मौत हो गयी। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि तीनों युवक एक विवाह समारोह से वापस आ रहे थे।

हादसे में विमलेश, पृथ्वीराज और राम पूजन की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार, तीनों युवक शराब के नशे में थे। बघौली पुलिस ने पिकअप वैन को अपने कब्जे में ले लिया है। 

Web Title: uttar pradesh road accident nine men dead and others injured

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे