लोडर जीप और बाइक में सीधी टक्कर, दो सगे भाइयों की मौत, चालक मौके से फरार

By भाषा | Published: July 1, 2020 02:15 PM2020-07-01T14:15:44+5:302020-07-01T14:15:44+5:30

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर और फतेहपुर में सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। मरने वाले में दो सगे भाई हैं। पुलिस में मामला दर्ज कर लिया। चालक मौके से फरार हो गया है।

uttar pradesh road accident hamirpur fatehpur Loader jeep and bike collide directly two dead brothers die driver absconds spot | लोडर जीप और बाइक में सीधी टक्कर, दो सगे भाइयों की मौत, चालक मौके से फरार

इस संबंध में चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं। (file photo)

Highlightsलोडर जीप और बाइक की सीधी भिड़़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी है।दोनों की पहचान महोबा जिले के बमरारा गांव निवासी नरेश (28) और उसके छोटे भाई रामऔतार (22) के रूप में हुई है। दोनों भाई महोबा से हमीरपुर के सरीला कस्बे में मजदूरी करने जा रहे थे, घटनास्थल में हेलमेट नहीं मिला।

हमीरपुरः जिले में जरिया थाना क्षेत्र के सरीला-बिवांर मार्ग पर बुधवार को एक लोडर जीप और बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गयी है।

जरिया थाना पुलिस के सूत्रों ने बताया कि "बुधवार सुबह करीब साढ़े दस बजे सरीला-बिवांर मार्ग पर बरगवां और ममना गांव के बीच एक तेज रफ्तार लोडर जीप और बाइक की सीधी भिड़़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी है।

दोनों की पहचान महोबा जिले के बमरारा गांव निवासी नरेश (28) और उसके छोटे भाई रामऔतार (22) के रूप में हुई है। दोनों भाई महोबा से हमीरपुर के सरीला कस्बे में मजदूरी करने जा रहे थे, घटनास्थल में हेलमेट नहीं मिला।" पुलिस ने बताया कि "हादसे के बाद चालक लोडर जीप को मौके पर छोड़कर भाग गया है, जिसे कब्जे में ले लिया गया है।" उन्होंने बताया कि "इस संबंध में चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं।" 

सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत

फतेहपुर जिले के थरियांव कस्बे में पशु अस्पताल के पास अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। थरियांव थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विनोद कुमार ने बुधवार को बताया कि मंगलवार रात करीब पौने बारह बजे थरियांव कस्बे में पशु अस्पताल के नजदीक अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

दोनों उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मृत युवकों की पहचान असोथर क्षेत्र के आसूपुर गांव निवासी अजय पासवान (32) और पिंटू पासवान (25) के रूप में हुई है। मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक शादी समारोह से लौटकर अपने गांव जा रहे थे और उन्होंने हेलमेट नहीं लगाया था।

एसएचओ ने बताया कि इस सिलसिले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजे गए हैं और हादसे की जांच शुरू कर दी गयी है।

जिला पंचायत कार्यालय में 20 वर्षीय युवती की हत्या

जिला पंचायत कार्यालय में सोमवार को 23 वर्षीय एक युवक ने 20 वर्षीय युवती की धारदार हथियार से हमला करके कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाहा ने बताया कि जिला पंचायत का कार्यालय खुलने पर वहां फोटो कॉपी की मशीन पर काम करने वाली निजी क्षेत्र की कर्मचारी दुर्गा मरावी पर दीपक वासनिक नामक युवक ने धारदार हथियार से हमला करके उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

घायल युवती की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि हमले में युवती को लगभग एक दर्जन गहरे घाव लगे। इसके कारण उसे बचाया नहीं जा सका। कुशवाहा ने बताया कि आरोपी युवक छिंदवाड़ा जिले का रहने वाला है और युवती यहां अपने भाई के साथ रहती थी। प्रारंभिक तौर पर हत्या का कारण युवक के एकतरफा प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। पुलिस आरोपी युवक को संबंद्ध धाराओं में गिरफ्तार करके विस्तृत जांच कर रही है। 

पुलिस की कथित मारपीट से ऑटोरिक्शा चालक की मौत

तमिलनाडु के तूतीकोरिन जिले में पुलिस की कथित पिटाई से पिता-पुत्र की मृत्यु का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि तेनकासी में कथित तौर पर वर्दीधारी की पिटाई से रविवार को एक ऑटोरिक्शा की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि पीड़ित कुमारसेन की शनिवार को तिरुनेलवेली के सरकारी अस्पताल में मौत हो गई।

वहां उसे 12 जून को कथित तौर पर हुई मारपीट के बाद घायल कर अवस्था में भर्ती कर दिया गया था। इस मामले में दो पुलिस कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि लगभग 25 वर्षीय ऑटो चालक के रिश्तेदारों ने न्याय की मांग करते हुए सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया। 

Web Title: uttar pradesh road accident hamirpur fatehpur Loader jeep and bike collide directly two dead brothers die driver absconds spot

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे