प्रयागराज में दिन दहाड़े एक ही परिवार के चार लोगों की धारदार हथियार से वार कर हत्या, सनसनी

By भाषा | Published: May 14, 2020 09:35 PM2020-05-14T21:35:12+5:302020-05-14T21:36:20+5:30

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुई हत्या ने शासन को हिला कर रख दिया है। धूमनगंज थाना क्षेत्र के प्रीतम नगर इलाके में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई। धूमनगंज के प्रीतमनगर मोहल्‍ले में विवेकानंद चौराहे के पास रहने वाले पचपन वर्षीय तुलसी राम केसरवानी की बिजली के उपकरण की दुकान थी।

Uttar pradesh prayagraj crime one family Four people killed sharp weapons | प्रयागराज में दिन दहाड़े एक ही परिवार के चार लोगों की धारदार हथियार से वार कर हत्या, सनसनी

आतिश ने हत्या का मामला दर्ज कराया है। एडीजी ने बताया कि इस घटना की जांच के लिए पांच टीमें लगाई गई हैं।

Highlightsइस घटना में वादी, तुलसीदास केसरवानी के पुत्र आतिश केसरवानी का कहना है कि वह दोपहर डेढ़ बजे बैंक गए थे।प्रेम प्रकाश ने बताया कि बकौल आतिश जब वह नीचे आए तो उन्होंने कूलर की घास से ढका अपने पिता का शव देखा।

प्रयागराजः शहर के धूमनगंज थाना क्षेत्र के प्रीतम नगर में बृहस्पतिवार को दिन दहाड़े एक ही परिवार के चार लोगों की धारदार हथियार से वार करके हत्या कर दी गई।

एडीजी (प्रयागराज जोन) प्रेम प्रकाश ने संवाददाताओं को बताया कि तुलसीदास केसरवानी (65 वर्ष), उनकी पत्नी किरण केसरवानी (60 वर्ष), बहू प्रियंका (22 वर्ष) और बेटी निहारिका उर्फ गुड़िया (37 वर्ष) की आज दोपहर करीब 3 बजे धारदार हथियार से वार करके हत्या कर दी गई।

एडीजी के मुताबिक, “इस घटना में वादी, तुलसीदास केसरवानी के पुत्र आतिश केसरवानी का कहना है कि वह दोपहर डेढ़ बजे बैंक गए थे और जब वह वापस लौटकर आए तो घर का दरवाजा नहीं खुला। धक्का मारकर दरवाजा खोला और जब घर के भीतर गए तो उन्होंने मकान के भूतल पर दो शव देखा और फिर पहली मंजिल पर गए जहां उन्होंने तीसरा शव देखा।” प्रेम प्रकाश ने बताया कि बकौल आतिश जब वह नीचे आए तो उन्होंने कूलर की घास से ढका अपने पिता का शव देखा।

आतिश ने हत्या का मामला दर्ज कराया है। एडीजी ने बताया कि इस घटना की जांच के लिए पांच टीमें लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि मोबाइल की लोकेशन, बताए गए घटनाक्रम की जांच की जा रही है, आसपास के हिस्ट्रीशीटरों के बारे में पता लगाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इस घटना में तेज धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया है, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम कल होगा जिसके बाद और चीजों का पता चलेगा, कई ऐसे गवाह हैं जिनके द्वारा दी गई सूचना के आधार पर जांच की जा रही है, अलग अलग लोगों से पूछताछ की जा रही है।

प्रेम प्रकाश ने बताया कि यह व्यस्त बाजार की घटना है और कई सीसीटीवी के फुटेज मिले हैं जिन्हें खंगाला जा रहा है। हालांकि घटनास्थल का सीसीटीवी खराब मिला है। लेकिन इसका भी विश्लेषण किया जा रहा है कि कब तक वह चला है।

फारेंसिक टीम ने कुछ सुबूत एकत्र किए हैं। साथ ही खोजी कुत्ते ने भी कुछ संकेत दिए हैं। घटनास्थल पर पहुंचे कौशांबी के सांसद विनोद सोनकर ने बताया कि जिस तरह से इस निर्मम हत्या को अंजाम दिया गया है और अधिकारियों से बातचीत से संकेत मिला है, उससे लगता है कि इस घटना का खुलासा बहुत जल्दी ही.. दिन नहीं घंटों में हो जाएगा। 

Web Title: Uttar pradesh prayagraj crime one family Four people killed sharp weapons

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे