यूपी पुलिस की 'गुंडागर्दी', सरेआम वाहन चेंकिग के नाम पर शख्स की बेरहमी से की पिटाई, हुये सस्पेंड

By पल्लवी कुमारी | Published: September 13, 2019 11:16 AM2019-09-13T11:16:40+5:302019-09-13T11:16:40+5:30

मोटर वाहन संसोधन विधयेक-2019 एक सितंबर से लागू होने के बाद जहां चालान कटने की खबरें आ रही हैं तो वहीं वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिस वालों के ज्यादतियों की भी खबरें सामने आ रही है।

Uttar Pradesh police beat Young Man during vehicle checking, 2 police susupend | यूपी पुलिस की 'गुंडागर्दी', सरेआम वाहन चेंकिग के नाम पर शख्स की बेरहमी से की पिटाई, हुये सस्पेंड

यूपी पुलिस की 'गुंडागर्दी', सरेआम वाहन चेंकिग के नाम पर शख्स की बेरहमी से की पिटाई, हुये सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर के दो पुलिस वालों ने मिलकर एक शख्स की बेरहमी से पिटाई कर दी है। मामले में जांच के बाद दोनों पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई है। प्रशासन ने दोनों पुलिसकर्मी के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं। शुरुआती जांच में ये पता चल पाया है कि पीड़ित शख्स और पुलिसकर्मियों के बीच ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को लेकर बहस हुई थी, जिसके बाद पुलिन युवक की पिटाई की। इस पूरी घटना का वीडियो किसी राहगीर ने बना लिया था। 

मोटर वाहन संसोधन विधयेक-2019 एक सितंबर से लागू होने के बाद पुलिस वालों के ज्यादतियों की भी खबरें सामने आ रही है। सिद्धार्थनगर जिले के पुलिस ने हेलमेट न लगाने और गाड़ी का पेपर ना होने की वजह से एक लड़के को पुलिस सब इंस्पेक्टर और सिपाही ने लात-घूसों से पिटाई की है। 

एक वेबसाइट पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक घटना सिद्धार्थनगर जिले के खेसरहा थानाक्षेत्र के सकारपार पुलिस चौकी के पास की है। चौकी प्रभारी देवेंद्र मिश्र और एक हेड कॉन्स्टेबल वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान वहां से एक रिंकू पांडेय नाम का शख्स गुजरा, जिसे पुलिस ने वाहन चेकिंग के लिये रोका। रिंकू पांडेय ने पुलिस को बताया कि वह किसी काम से जल्दबाजी में घर से निकला था और वह पास के इलाके का ही रहने वाला है। इसी बात पर पुलिस वालों ने उसकी पिटाई की। आरोप है कि पुलिस पिटाई करते वक्त गालियां भी दे रहे थे। 

 रिंकू पांडेय के साथ जब ये घटना हुई तो उसके साथ उसका एक छोटा भतीजा भी था, जो पास खड़ा होकर चाचा की पिटाई होते देख रो रहा था। लेकिन फिर भी पुलिस वालों ने रिंकू पांडेय को पीटना नहीं छोड़ा। 

Web Title: Uttar Pradesh police beat Young Man during vehicle checking, 2 police susupend

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे