नोएडा सेक्टर-15 में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो को लगी गोली, पैरोल पर जेल से आए थे बाहर

By भाषा | Published: June 27, 2020 01:45 PM2020-06-27T13:45:51+5:302020-06-27T13:45:51+5:30

उत्तर प्रदेश के नोएडा में बदमाशों और पुलिस के बीच शुक्रवार रात मुठभेड़ हो गई। पुलिस चेकिंग कर रही थी इसी दौरान वहां से गुजर रहे बदमाशों ने गोली चला दी।

Uttar Pradesh Noida sector 15 Encounter between police and miscreants, two admitted in hospital | नोएडा सेक्टर-15 में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो को लगी गोली, पैरोल पर जेल से आए थे बाहर

उत्तर प्रदेश के नोएडा में मुठभेड़ (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsनोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाशों को लगी गोलीपुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है, दोनों बदमाश कुछ दिन पहले ही पैरोल पर जेल से बाहर आए थे

नोएडा: थाना सेक्टर 20 पुलिस और बदमाशों के बीच शुक्रवार देर रात को सेक्टर 15 के पास मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली दो बदमाशों को लगी है। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों बदमाश कुछ दिन पूर्व ही जेल से पैरोल पर छूट कर बाहर आए थे।

अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 20 पुलिस बीती रात को सेक्टर 15 के नाले के पास चेकिंग कर रही थी। तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो बदमाश आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर गोलियां चला दी। उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलायी जो प्रमोद उर्फ राजू उर्फ कृष्णा तथा आकाश उर्फ दाढ़ी को लगी।

उन्होंने बताया कि दोनों को गंभीर हालत में नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके पास से एक लाइसेंसी सिंगल बैरल बंदूक, 24 जिंदा कारतूस, दो देसी तमंचे, एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। अपर उपायुक्त ने बताया कि इन बदमाशों में से प्रमोद पर लूटपाट, चोरी व हत्या के प्रयास के 15 मामले दर्ज हैं जबकि आकाश पर नौ मामले दर्ज हैं।

उन्होंने बताया कि कोविड -19 के चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने कुछ कैदियों को पैरोल पर रिहा किया है। उसी के तहत 28 मई को प्रमोद तथा 2 जून को आकाश ग्रेटर नोएडा स्थित लुक्सर जेल से पैरोल पर बाहर आए थे। ये लोग जेल से बाहर आते ही लूटपाट व चोरी की वारदातों को फिर से अंजाम देने लगे थे।

उन्होंने बताया कि इनके पास से बरामद बंदूक व कारतूस सेक्टर 9 में रहने वाले सिक्योरिटी गार्ड बेचन प्रसाद के यहां से 24 जून को चोरी की गई थी। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि इन बदमाशों ने पैरोल पर आने के बाद लूटपाट व चोरी की कई वारदातें की है।

Web Title: Uttar Pradesh Noida sector 15 Encounter between police and miscreants, two admitted in hospital

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे