UP Ki Taja Khabar: महिला ने दो बच्चों को जहर देने के बाद जान दी, मामा-भांजी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

By भाषा | Published: May 23, 2020 02:26 PM2020-05-23T14:26:36+5:302020-05-23T14:26:36+5:30

उत्तर प्रदेश में अलग-अलग घटना में 6 लोगों ने जान दे दी। मुजफ्फरनगर में मां ने जहर देकर दो बच्चों को मार डाला। खुद भी आत्महत्या कर ली। फिरोजाबाद में मामा और भांजी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Uttar Pradesh muzaffarnagar firozabad banda suicide crime Woman gives life after poisoning two children, uncle and niece commit suicide by hanging | UP Ki Taja Khabar: महिला ने दो बच्चों को जहर देने के बाद जान दी, मामा-भांजी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बच्चों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि महिला की नौ साल पहले प्रवेश कुमार से शादी हुई थी।

Highlightsलक्ष्मी ने अपने पांच साल के बेटे रुद्राक्ष और सात साल की बेटी माही को जहर देने के बाद खुद भी जहर खा लिया। पुलिस ने बताया कि तीनों को अस्पताल ले जाया गया जहां महिला को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

मुजफ्फरनगरः जिले में एक महिला ने अपने दो बच्चों को जहर खिलाने के बाद कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को बताया कि वह पारिवारिक विवाद से दुखी थी।

उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के मंसूरपुर पुलिस थाने के तहत दुधाहेड़ी गांव की है जहां लक्ष्मी ने अपने पांच साल के बेटे रुद्राक्ष और सात साल की बेटी माही को जहर देने के बाद खुद भी जहर खा लिया। पुलिस ने बताया कि तीनों को अस्पताल ले जाया गया जहां महिला को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

बच्चों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि महिला की नौ साल पहले प्रवेश कुमार से शादी हुई थी। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में शुक्रवार सुबह मामा-भांजी ने दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक ईराज राजा ने बताया कि जनपद के सिरसागंज थाना क्षेत्र अरांव चौकी के गांव नगला हरी में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी का उसके 27 वर्षीय सगे मामा से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब किशोरी का पिता अपने परिवार के साथ खेत पर गया था तभी उसकी बेटी और साले ने आत्महत्या कर ली। दुपट्टे से लटके मिले शवों को देखकर परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। 

राजस्थान में एक एसएचओ ने की आत्महत्या

राजस्थान के चुरू जिले में एक थाना प्रभारी (एसएचओ) ने अपने सरकारी क्वार्टर में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है। पुलिस के अनुसार राजगढ़ के एसएचओ विष्णु दत्त का शव शनिवार को उनके क्वार्टर में फंदे से लटका हुआ पाया गया। पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे हैं और मामले की जांच की जा रही है।

मुंबई से लौटे प्रवासी मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

बांदा जिले में कमासिन थाना क्षेत्र के मुसीवां गांव में मुंबई से लौटे एक प्रवासी मजदूर ने घर में पृथक-वास के दौरान कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कमासिन थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) ओंकार सिंह ने शनिवार को बताया कि "पांच दिन पूर्व श्रमिक विशेष ट्रेन से मुंबई से लौटे प्रवासी मजदूर सुनील (19) ने घर में पृथक-वास के दौरान शुक्रवार तड़के फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

उसे पशु बाड़े में फंदे से लटका पाया गया।" उन्होंने बताया, "युवक मुंबई की एक स्टील फैक्टरी में काम करता था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से फैक्टरी बंद हो जाने से वह घर लौट आया था। उसके पिता अब भी गुजरात में फंसे हैं।" एसएचओ ने बताया कि "अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है, मामले की जांच की जा रही है।" 

Web Title: Uttar Pradesh muzaffarnagar firozabad banda suicide crime Woman gives life after poisoning two children, uncle and niece commit suicide by hanging

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे