सीएम आवास के पास हत्याः शूटर बेटी ने मां और भाई को गोलियां से भूना, खुद के हाथ को ब्लेड से काट लिया

By भाषा | Published: August 29, 2020 09:20 PM2020-08-29T21:20:58+5:302020-08-29T21:20:58+5:30

मामले की जांच में पाया गया है कि इनकी बेटी जो नाबालिग है, उसने अपनी मां और भाई दोनों को गोली मारी है। हथियार बरामद कर लिया गया है। अभी तक की पूछताछ से लग रहा है कि वह डिप्रेशन में है : लखनऊ पुलिस आयुक्त सुजीत पाण्डेय

Uttar Pradesh Murder near CM residence: shooter daughter fires mother and brother with bullets bites her hand with blade | सीएम आवास के पास हत्याः शूटर बेटी ने मां और भाई को गोलियां से भूना, खुद के हाथ को ब्लेड से काट लिया

घटना गोली मारकर हुई थी और बेटे को सिर में गोली लगी थी और मां को भी गोली लगी थी।

Highlightsमानसिक तनाव से गुजर रही बेटी ने अपनी मां और भाई की गोली मारकर हत्या कर दी और खुद के हाथ को ब्लेड से काट लिया। बच्ची निशानेबाज है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार और ब्लेड बरामद कर लिया है।बाजपेयी जो दिल्ली में रेलवे में कार्यरत है उनका परिवार यहां रहता है और यहां पर दो शव मिले थे।

लखनऊः प्रांतीय राजधानी में शनिवार दोपहर बाद रेलवे अधिकारी की पत्नी और बेटे की हत्या का पुलिस ने कुछ ही देर में खुलासा करते हुए नाबालिग बेटी को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस का दावा है कि मानसिक तनाव से गुजर रही बेटी ने अपनी मां और भाई की गोली मारकर हत्या कर दी और खुद के हाथ को ब्लेड से काट लिया। उन्होंने बताया कि बच्ची निशानेबाज है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार और ब्लेड बरामद कर लिया है।

पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय ने शनिवार शाम पत्रकारों को बताया, ‘‘सूचना आयी थी कि आर.डी. बाजपेयी जो दिल्ली में रेलवे में कार्यरत है उनका परिवार यहां रहता है और यहां पर दो शव मिले थे। सूचना मिली थी कि किसी ने उनकी पत्नी और बेटे की हत्या कर दी है। पत्नी का नाम मालिनी बाजपेयी और बेटे का नाम शरद था। जांच के बाद यह पता चला कि यह घटना गोली मारकर हुई थी और बेटे को सिर में गोली लगी थी और मां को भी गोली लगी थी।''

उन्होंने बताया, ‘‘जब पूरे घटनाक्रम की गंभीरता से जांच की गयी तो यह बात प्रकाश में आयी कि इनकी बेटी जो नाबालिग है उसने इस घटना को अंजाम दिया है। उसने मां और भाई दोनों को गोली मारी है। हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद हो गया है।’’ अधिकारी ने बताया, ‘‘पूछताछ में उसने (बेटी) ने यह भी बताया कि उसने अपने को रेजर से काटा है, रेजर भी बरामद हो गया है। उसके दाहिने हाथ में रेजर से काटने के निशान थे, जिसपर उसने पट्टी बांधी हुई है।’’

पांडेय ने आगे बताया, ‘‘पूछताछ से किशोरी के मानसिक तनाव में होने की बात सामने आयी है। उसे बाल सुधार गृह में भेजा गया है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘सारी पूछताछ उसके नाना और रिश्तेदारों के समक्ष हुई है। इस दौरान महिला पुलिस अधिकारी भी मौजूद थीं।’’ पांडेय ने बताया कि किशोरी ने अपने घर के बाथरूम में जैम से ''डिस्कवालीफाइड ह्यूमन'' लिखा है और उस शीशे पर भी गोली मारी है। पुलिस आयुक्त ने बताया, ‘‘किशोरी ने बताया कि उसने पांच गोलियां लोड की थी, जिसमें से एक शीशे में मारी।’’

उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच के लिये पुलिस के अधिकारियों की छह टीमें बनायी गयी थी, इसके अलावा फोरेंसिक टीम के विशेषज्ञों का भी सहारा लिया गया। गौरतलब है कि राजधानी के अतिविशिष्ठ इलाके गौतमपल्ली में शनिवार दोपहर बाद दिल्ली में तैनात रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी की पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गयी।

यह इलाका मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास से कुछ ही दूरी पर स्थित है। यहां पर आसपास मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी रहते हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पत्नी का नाम मालिनी (करीब 45 वर्ष) है जबकि बेटे का नाम शरद (20) है।

Web Title: Uttar Pradesh Murder near CM residence: shooter daughter fires mother and brother with bullets bites her hand with blade

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे