Uttar pradesh ki khabar: युवक को हुआ था खांसी-जुकाम, लोगों ने कहा-कोरोना वायरस से संक्रमित हो, कुएं में कूद कर जान दी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 31, 2020 01:52 PM2020-03-31T13:52:33+5:302020-03-31T13:52:33+5:30

लोगों ने युवक को कोरोना वायरस से संक्रमित होने का संदेह जताया लेकिन पुलिस ने इससे इंकार किया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की सुबह मुड़ेसी गांव के एक युवक महेंद्र पुत्र कारे (36) के कुएं में कूदकर जान देने की सूचना मिला थी।

Uttar pradesh mathura youth cough cold people infected corona virus jumped well killed | Uttar pradesh ki khabar: युवक को हुआ था खांसी-जुकाम, लोगों ने कहा-कोरोना वायरस से संक्रमित हो, कुएं में कूद कर जान दी

पुलिस ने शव निकालकर पोस्टमार्टम कराया जिसमें पता चला कि पानी में डूबने से उसकी मौत हुई।

Highlightsपरिजनों ने बताया कि वह तड़के तीन बजे घर से निकला था। घर वालों को लगा कि वह नित्यकर्म के लिए गया होगा।युवक के वापस न आने पर परिजनों ने उसे खोजना शुरू किया। तब एक कुएं के बाहर उसकी चप्पलें और मोबाइल फोन रखा मिला।

मथुराःउत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में सोमवार को राजमार्ग के थाना क्षेत्र अंतर्गत मथुरा-भरतपुर मार्ग पर एक गांव में खांसी-जुकाम से पीड़ित युवक ने कुएं में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

लोगों ने युवक को कोरोना वायरस से संक्रमित होने का संदेह जताया लेकिन पुलिस ने इससे इंकार किया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की सुबह मुड़ेसी गांव के एक युवक महेंद्र पुत्र कारे (36) के कुएं में कूदकर जान देने की सूचना मिला थी। उसके परिजनों ने बताया कि वह तड़के तीन बजे घर से निकला था। घर वालों को लगा कि वह नित्यकर्म के लिए गया होगा।

पुलिस के अनुसार, देर तक युवक के वापस न आने पर परिजनों ने उसे खोजना शुरू किया। तब एक कुएं के बाहर उसकी चप्पलें और मोबाइल फोन रखा मिला और उसका शव कुएं के पानी में उतराता दिखाई दिया। पुलिस ने शव निकालकर पोस्टमार्टम कराया जिसमें पता चला कि पानी में डूबने से उसकी मौत हुई।

रिफाइनरी क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक वरुण कुमार ने बताया, ‘‘गांव वालों के अनुसार, युवक को कई दिन से खांसी व जुकाम था। गांव से वह कहीं बाहर भी नहीं गया। लोग संदेह कर रहे हैं कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित था। परंतु उसके या परिवार के किसी भी सदस्य के बारे में ऐसा कोई कारण नहीं मिला जिससे यह आशंका सही साबित होती हो।’’ 

Web Title: Uttar pradesh mathura youth cough cold people infected corona virus jumped well killed

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे