यूपी: मथुरा में फंदे से लटका मिला पुजारी का शव, नोएडा में भी पत्नी से परेशान होकर शख्स ने की आत्महत्या

By भाषा | Published: February 6, 2019 03:02 PM2019-02-06T15:02:25+5:302019-02-06T15:02:25+5:30

नोएडा शहर की चोटपुर कॉलोनी में एक व्यक्ति ने बुधवार की सुबह अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Uttar Pradesh Mathura priest and Noida man commits suicide | यूपी: मथुरा में फंदे से लटका मिला पुजारी का शव, नोएडा में भी पत्नी से परेशान होकर शख्स ने की आत्महत्या

यूपी: मथुरा में फंदे से लटका मिला पुजारी का शव, नोएडा में भी पत्नी से परेशान होकर शख्स ने की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में मंगलवार को कोसीकलां थाना क्षेत्र के गिडोह गांव में एक पुजारी का शव मंदिर द्वार के छज्जे से लटका मिला। पुलिस ने आत्महत्या मानते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि ओडिशा के भद्रक जनपद के नरसिंहपुर, जीपी नगर निवासी राजू प्रकाश साहू का शव मंगलवार की सुबह मंदिर के गेट के छज्जे से लटका मिला। वह मंदिर में रहकर ही सेवा- पूजा करते थे।

उन्होंने बताया कि गांव वालों की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया तथा उनके परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई। कुमार ने बताया कि ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिन पहले पुजारी की किसी से कहा-सुनी हो गई थी जिसके बाद उनका स्वभाव चिड़चिड़ा हो गया था और वह किसी से बात नहीं कर रहे थे। ग्रामीणों को शक है कि किसी ने पुजारी हत्या कर शव फांसी पर लटका दिया। पुलिस इस बाबत भी जांच कर रही है। 

नोएडा में भी एक शख्स ने की आत्महत्या

नोएडा शहर की चोटपुर कॉलोनी में एक व्यक्ति ने बुधवार की सुबह अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। नोएडा के थाना फेस- 3 के प्रभारी निरीक्षक अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि चोटपुर कॉलोनी में रहने वाले दीपक गिरी (24) ने बुधवार की सुबह पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वह पटना, बिहार का रहने वाला था और नोएडा में एक प्रिंटिंग प्रेस में काम करता था। 

थाना प्रभारी ने बताया कि दीपक की सवा साल पहले प्रीति नामक लड़की से शादी हुई थी। दंपति की चार महीने की एक बेटी है। त्रिपाठी ने बताया कि पूछताछ के दौरान बीती रात को पति-पत्नी के बीच विवाद होने की जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस के मुताबिक शख्स अपनी के साथ हो रहे झगड़े को लेकर परेशान था। 
 

Web Title: Uttar Pradesh Mathura priest and Noida man commits suicide

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे