नोएडा का मामलाः नाबालिग बेटी की शादी का विरोध, पत्नी को मार डाला

By भाषा | Published: July 28, 2020 01:53 PM2020-07-28T13:53:43+5:302020-07-28T13:53:43+5:30

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने अपनी नाबालिग बच्ची की शादी तय कर दी थी, इसी बात का विरोध उसकी पत्नी ने किया था जिसके बाद उसने पत्नी की कथित रूप से हत्या कर दी है।

uttar pradesh lucknow Noida's case Opposition minor daughter's marriage wife killed | नोएडा का मामलाः नाबालिग बेटी की शादी का विरोध, पत्नी को मार डाला

गुलजार ने अपनी पत्नी के सिर पर भारी वस्तु से हमला कर, उसकी हत्या कर दी।

Highlightsमूल रूप से बिहार के पूर्णिया जिले का रहने वाला गुलजार पत्नी तारा देवी के साथ मंगरौली गांव में रहता था। नाबालिग बेटी की शादी किसी व्यक्ति से तय कर दी थी। सिंह ने बताया कि इस बात का उसकी पत्नी विरोध कर रही थी। देर रात को दोनों पति -पत्नी ने बैठकर एक साथ शराब पिया। बेटी की शादी को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया।

नोएडाः उत्तर प्रदेश के गातमबुद्ध नगर जिले के थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के मंगरौली गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने सोमवार की देर रात पत्नी की सिर पर प्रहार कर कथित रूप से उसकी हत्या कर दी।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने अपनी नाबालिग बच्ची की शादी तय कर दी थी, इसी बात का विरोध उसकी पत्नी ने किया था जिसके बाद उसने पत्नी की कथित रूप से हत्या कर दी है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि मूल रूप से बिहार के पूर्णिया जिले का रहने वाला गुलजार पत्नी तारा देवी के साथ मंगरौली गांव में रहता था। उसने अपनी नाबालिग बेटी की शादी किसी व्यक्ति से तय कर दी थी। सिंह ने बताया कि इस बात का उसकी पत्नी विरोध कर रही थी।

उन्होंने बताया कि सोमवार की देर रात को दोनों पति -पत्नी ने बैठकर एक साथ शराब पिया। बेटी की शादी को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया। अपर उपायुक्त ने बताया कि गुलजार ने अपनी पत्नी के सिर पर भारी वस्तु से हमला कर, उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पलामू में अवैध संबंध के शक में बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या की

झारखंड में पलामू जिले के रामगढ़ थानान्तर्गत सरहुआ गांव में अवैध संबंध के शक में बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हत्या के इस मामले में आरोपी उचित कोरवा को गिरफ्तार कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर स्थित पलामू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि बङे भाई को संदेह था कि उसके छोटे भाई अंकित कोरवा (25) के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध है।

Web Title: uttar pradesh lucknow Noida's case Opposition minor daughter's marriage wife killed

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे