शाहजहांपुर मामलाः ़नर्सिंग छात्रा ने कालेज भवन की छत से कूदकर की आत्महत्या की कोशिश

By भाषा | Published: August 12, 2020 02:00 PM2020-08-12T14:00:15+5:302020-08-12T14:00:15+5:30

पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि तिलहर थानाक्षेत्र के बंथरा स्थित वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज की छात्रा मंगलवार को कॉलेज भवन की छत से कूद गई थी। आनंद ने बताया कि छात्रा के परिजन बुधवार को उनसे मिले और इस संबंध में शिकायत की।

uttar pradesh lucknow cm yogi adityanath Shahjahanpur case Nurse attempting suicide jumping roof college building | शाहजहांपुर मामलाः ़नर्सिंग छात्रा ने कालेज भवन की छत से कूदकर की आत्महत्या की कोशिश

वीडियो में उसने आरोप लगाया कि कालेज का प्रबंध तंत्र उसे ड्यूटी के एवज में सिर्फ पांच हजार रुपये देता है।

Highlights मानसिक शोषण किया गया तथा प्रताड़ित करते हुए उसका खाना भी बंद कर दिया गया।आनंद ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर थाना तिलहर पुलिस को तत्काल मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए गए हैं। गंभीर रूप से घायल छात्रा को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

शाहजहांपुरःजिले के एक मेडिकल कालेज की नर्सिंग छात्रा ने कालेज भवन की छत से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या की कोशिश की है । घायल छात्रा को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि तिलहर थानाक्षेत्र के बंथरा स्थित वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज की छात्रा मंगलवार को कॉलेज भवन की छत से कूद गई थी। आनंद ने बताया कि छात्रा के परिजन बुधवार को उनसे मिले और इस संबंध में शिकायत की।

परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी ने कोविड-19 अस्पताल में ड्यूटी नहीं की, जिसके चलते उसका मानसिक शोषण किया गया तथा प्रताड़ित करते हुए उसका खाना भी बंद कर दिया गया। आनंद ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर थाना तिलहर पुलिस को तत्काल मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए गए हैं। गंभीर रूप से घायल छात्रा को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

उधर, इस संबंध में जानकारी हासिल के लिए मेडिकल कॉलेज के प्रधानाध्यापक के. शुक्ला तथा निदेशक अशोक अग्रवाल से संपर्क करने की कोशिश की गयी लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की। बताया जा रहा है कि छात्रा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी डाला था। इस वायरल वीडियो में उसने आरोप लगाया कि कालेज का प्रबंध तंत्र उसे ड्यूटी के एवज में सिर्फ पांच हजार रुपये देता है।

दो बच्चों के साथ महिला लापता

नोएडा थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 37 में रहने वाली एक महिला अपने दो बच्चों संग मंगलवार शाम को लापता हो गई। थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक आजाद सिंह तोमर ने बताया कि सेक्टर 37 में रहने वाले अशोक ने थाने में शिकायत की है कि उनकी पत्नी श्रीमती तापसी देवी अपनी बेटी ममता व बेटे मोहित के साथ कल शाम से घर से लापता है।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। वही, सेक्टर 40 में रहने वाले एक पूर्व डीआईजी के घर पर काम करने वाली घरेलू सहायिका रेणुका 10 अगस्त को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। सेक्टर में लगे सीसीटीवी कैमरे में वह एक कार में बैठकर जाती हुई दिखाई दे रही है। उसके परिजनों ने उसके साथ किसी बड़ी अनहोनी की आशंका जताते हुए थाना सेक्टर 39 पुलिस से शिकायत की है।

Web Title: uttar pradesh lucknow cm yogi adityanath Shahjahanpur case Nurse attempting suicide jumping roof college building

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे