UP Ki Taja Khabar: महिला ने दो बच्चों संग कुएं में कूदकर जान दी, पुलिस ने पति के खिलाफ दर्ज किया मामला

By भाषा | Published: May 30, 2020 12:03 PM2020-05-30T12:03:44+5:302020-05-30T12:03:44+5:30

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में घर में होने वाले झगड़ों से परेशान एक महिला ने कुएं में कूदकर जान दे दी। पुलिस ने अब इस मामले में जांच शुरू कर दी है। इस केस में दहेज का मामला भी सामने आ रहा है।

Uttar pradesh lalitpur dist Woman suicide by jumping in well with two children | UP Ki Taja Khabar: महिला ने दो बच्चों संग कुएं में कूदकर जान दी, पुलिस ने पति के खिलाफ दर्ज किया मामला

उत्तर प्रदेश में महिला ने दो बच्चों संग कुएं में कूदकर जान दी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsउत्तर प्रदेश के ललितपुर में महिला ने दो मासूम बच्चों के साथकुएं में कूदकर जान दीपुलिस ने महिला के पति के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है, जांच जारी

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में सोजना थाना क्षेत्र के गुढ़ा गांव में कथित रूप से गृह कलह से परेशान एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ शुक्रवार को कुएं में कूदकर जान दे दी। इस सिलसिले में पुलिस ने महिला के पति के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

सोजना थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राजकुमार वर्मा ने शनिवार को बताया, 'पति से झगड़कर बृहस्पतिवार की रात घर से गायब हुई महिला रामकुंअर (27) और उसके बेटे गजेंद्र (7) व बेटी वर्षा (5) के शव शुक्रवार को गांव से कुछ दूरी पर स्थित कुएं के पानी में तैरते हुए मिले। प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि गृह कलह से परेशान होकर महिला ने पहले दोनों बच्चों को कुएं में फेंका, फिर खुद कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली होगी।' 

उन्होंने बताया, 'ग्रामीणों की सूचना पर महिला और उसके दोनों बच्चों के शवों का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है। अभी पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट नहीं मिली, जिससे मौत के असली कारणों का पता नहीं चला है।' 

एसएचओ वर्मा ने बताया, 'इस संबंध में महिला के पिता परसादी अहिरवार ने अपने दामाद महेश अहिरवार के खिलाफ शादी के बाद एक लाख रुपये अतिरिक्त दहेज न मिलने पर बेटी रामकुंअर और उसके बच्चों की हत्या कर शव कुएं में फेंकने का मुकदमा दर्ज करवाया है, जिसकी जांच की जा रही है। अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।' 

एसएचओ ने बताया, 'पुलिस अधीक्षक (एसपी) एम.एम. बेग और अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अवधेश कुमार विजेता ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है और मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।'

Web Title: Uttar pradesh lalitpur dist Woman suicide by jumping in well with two children

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे