उत्तर प्रदेश: फिरौती की रकम देने के बावजूद अगवा व्यक्ति को नहीं छोड़ा, परिवार ने की शिकायत

By भाषा | Published: July 15, 2020 02:58 AM2020-07-15T02:58:50+5:302020-07-15T02:58:50+5:30

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा "कानपुर में अपहरण की घटना के बाद बेबस और मजबूर परिजनों द्वारा सूचित करने के बावजूद पुलिस के सामने से फिरौती की रकम ले जाने वालों के ऊपर आखिर किसका हाथ है कि उन्हें पुलिस का भी डर नहीं है।

Uttar Pradesh: Despite giving ransom money, kidnapped person not released, family complains | उत्तर प्रदेश: फिरौती की रकम देने के बावजूद अगवा व्यक्ति को नहीं छोड़ा, परिवार ने की शिकायत

पीड़ित परिवार मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दफ्तर पहुंचा और कुछ पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाए।

Highlights22 जून को एस. यादव नामक एक लैब टेक्नीशियन का अपहरण कर लिया गया था। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिसकर्मियों के जोर देने पर उन्होंने फिरौती के लिए 30 लाख रुपए की रकम इकट्ठा की और उनके कहने पर सोमवार को उसे रेल की पटरी पर फेंक दिया।

कानपुर: कानपुर जिले में अगवा किए गए एक व्यक्ति की रिहाई के लिए पुलिस की मौजूदगी में पीड़ित परिवार द्वारा 30 लाख रुपए चुकाए जाने की खबरों के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को इस मामले की जांच के आदेश दे दिए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने कहा "मैंने मीडिया की उस खबर का संज्ञान लिया है, जिसमें एक परिवार द्वारा 30 लाख रुपये की फिरौती दिए जाने का मामला सामने आया है। मैं पीड़ित परिवार से बात कर रहा हूं। अगर किसी ने कोई गलती की है तो उसे सजा मिलेगी। हम अपहृत व्यक्ति का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। अगर फिरौती की रकम चुकाई गई है तो उसे भी बरामद किया जाएगा। ’’

मीडिया की एक खबर में कहा गया है कि 22 जून को एस. यादव नामक एक लैब टेक्नीशियन का अपहरण कर लिया गया था। उसकी रिहाई के लिए 30 लाख रुपये फिरौती मांगी गई थी। इस सिलसिले में बर्रा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिसकर्मियों के जोर देने पर उन्होंने फिरौती के लिए 30 लाख रुपए की रकम इकट्ठा की और उनके कहने पर सोमवार को उसे रेल की पटरी पर फेंक दिया। मगर अपहरणकर्ता उस रकम को ले गए और यादव को छोड़ा भी नहीं।

पीड़ित परिवार मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दफ्तर पहुंचा और कुछ पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाए। हालांकि, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिण अपर्णा गुप्ता ने कहा कि परिवार द्वारा लगाए जा रहे आरोप गलत हैं और पुलिस अगवा किए गए व्यक्ति की तलाश कर रही है।

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा "कानपुर में अपहरण की घटना के बाद बेबस और मजबूर परिजनों द्वारा सूचित करने के बावजूद पुलिस के सामने से फिरौती की रकम ले जाने वालों के ऊपर आखिर किसका हाथ है कि उन्हें पुलिस का भी डर नहीं है। लगता है उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की नैतिकता का ही अपहरण हो गया है।" 

Web Title: Uttar Pradesh: Despite giving ransom money, kidnapped person not released, family complains

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे