फोन पर तीन तलाक, महिला ने पुलिस को बताई उत्पीड़न से लेकर दहेज तक की आपबीती

By भाषा | Published: December 25, 2018 07:28 PM2018-12-25T19:28:01+5:302018-12-25T19:28:01+5:30

यूपी देवरिया के पुलिस अधीक्षक एन.कोलांची ने बताया कि महिला ने अपने पति के खिलाफ मोबाइल पर तलाक देने की शिकायत की है जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया है।

Uttar Pradesh Deoria man give triple talaq | फोन पर तीन तलाक, महिला ने पुलिस को बताई उत्पीड़न से लेकर दहेज तक की आपबीती

फोन पर तीन तलाक, महिला ने पुलिस को बताई उत्पीड़न से लेकर दहेज तक की आपबीती

देवरिया जिले में एक व्यक्ति के खिलाफ दहेज नहीं मिलने से नाराज होकर अपनी पत्नी को मोबाइल फोन पर एक साथ ‘तीन तलाक’ देने का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सलेमपुर निवासी कुलसुम सिद्दीकी नामक महिला की शादी 20 जुलाई 2017 को देवरिया के लार थाना क्षेत्र स्थित मेहरौना के निवासी नसीम अहमद के साथ हुई थी। कुलसुम का आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद ससुराल के लोगों ने उससे दहेज में दो लाख रुपये की मांग की थी। रुपये देने में उसके मायके के लोगों ने असमर्थता जाहिर की थी।

कुलसुम के मुताबिक ससुराल के लोगों ने इससे नाराज होकर उसका उत्पीड़न करना शुरू कर दिया और कई बार उसके साथ मारपीट भी की। गत आठ दिसम्बर को उसके शौहर नसीम ने उसे मारा पीटा और घर से निकाल दिया। बाद में नसीम ने उसे फोन पर एक साथ तीन तलाक दे दिया। 

पुलिस अधीक्षक एन.कोलांची ने बताया कि महिला ने अपने पति के खिलाफ मोबाइल पर तलाक देने की शिकायत की है जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया है।

Web Title: Uttar Pradesh Deoria man give triple talaq

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे