Basti News: बंद स्कूल में हत्या कर जलाया गया शव, लोगों ने देखा तो रह गए दंग; जांच जारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 11, 2025 08:55 AM2025-01-11T08:55:25+5:302025-01-11T09:01:10+5:30

Basti News: अधिकारी ने बताया कि पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य इकट्ठा किये।

Uttar Pradesh Dead body seen burning in closed school in Basti case of murder registered | Basti News: बंद स्कूल में हत्या कर जलाया गया शव, लोगों ने देखा तो रह गए दंग; जांच जारी

Basti News: बंद स्कूल में हत्या कर जलाया गया शव, लोगों ने देखा तो रह गए दंग; जांच जारी

Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक बंद पड़े स्कूल में आग लगने की घटना में एक व्यक्ति के शव को जलता हुए देखने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के एक गांव में हुई इस घटना के संबंध में पुलिस ने कथित रूप से मृत व्यक्ति की पत्नी की तहरीर पर हत्या समेत अन्य संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ओपी सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि चार से पांच वर्ष से बंद पड़े प्रयागराजी इंटर कॉलेज में एक व्यक्ति का शव जल रहा है। उन्होंने बताया कि स्कूल के प्रबंधक जामवंत शर्मा की पत्नी ने बताया कि जो व्यक्ति पूरी तरह से जल चुके हैं, वह उनके पति है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य इकट्ठा किये।

अधिकारी ने दर्ज प्राथमिकी के हवाले से बताया कि धौरहरा गांव की रहने वाली महिमा शर्मा ने शिकायत में कहा कि बृहस्पतिवार तड़के चार बजे उनके पति जामवंत प्रसाद शर्मा (45) घर से थोड़ी दूर पर स्थित अपने विद्यालय प्रयागराजी इंटर कालेज गये थे, जो बंद है।

शिकायतकर्ता के मुताबिक, जब उनके पति नहीं लौटे तो उन्होंने अपनी छोटी बेटी को उन्हे बुलाने के लिए भेजा और जब उनकी बेटी विद्यालय गयी तो उसने देखा कि एक कमरे में आग लगी गयी हुई है और कमरे के बाहर जामवंत का चप्पल पड़ा है।

मृतक की पत्नी ने अंदेशा जताया है कि उसके पति की हत्या कर उनके शव को जलाया गया है। अधिकारी ने बताया कि इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की हत्या और साक्ष्य मिटाने समेत अन्य संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। उन्होंने बताया कि मामले में सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है। 

Web Title: Uttar Pradesh Dead body seen burning in closed school in Basti case of murder registered

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे