यूपी में कांग्रेसी नेता मोहम्मद अकरम की गोली मारकर हत्या, जानें पूरा मामला

By भाषा | Published: March 31, 2021 10:24 AM2021-03-31T10:24:15+5:302021-03-31T10:28:28+5:30

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कांग्रेसी नेता को मारने की वारदात हुई है। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।

Uttar Pradesh Congress leader shot dead in land dispute prayagraj | यूपी में कांग्रेसी नेता मोहम्मद अकरम की गोली मारकर हत्या, जानें पूरा मामला

यूपी में जमीन विवाद में कांग्रेसी नेता की हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsयूपी में प्रयागराज के झूंसी के कनिहार गांव का मामला, यूथ कांग्रेस के नेता मोहम्मद अकरम की हत्यापुलिस के अनुसार हत्या के पीछे जमीन विवाद की बात सामने आई है, आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारीमृतक के सगे मामा रईस, उसके पुत्र अयान और एक अन्य व्यक्ति पर अकरम को मारने का आरोप

प्रयागराज: जिले के गंगापार झूंसी के कनिहार गांव में मंगलवार की रात यूथ कांग्रेस के नेता मोहम्मद अकरम की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के पीछे जमीनी विवाद होने की बात सामने आ रही है। पुलिस अधीक्षक (गंगापार) धवल जायसवाल ने बताया कि बीती रात झूंसी के कनिहार नामक गांव में मोहम्मद अकरम (32 वर्ष) नाम के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और घायल अवस्था में अकरम को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि इस घटना की पृष्ठभूमि में जमीन का विवाद सामने आया है, मृतक के सगे मामा रईस, उसके पुत्र अयान और एक अन्य व्यक्ति द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है।

जायसवाल ने बताया कि कुछ दिन पहले मृतक के मामा ने एक जमीन खरीदी थी जिसमें हिस्सेदारी को लेकर इन दोनों के बीच विवाद उत्पन्न हुआ था। जायसवाल ने बताया कि इसी विवाद के क्रम में अकरम के मामा, मामा के बेटे और एक अन्य व्यक्ति ने अकरम को गोली मार दी जिससे अकरम की मृत्यु हो गई। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। कांग्रेस के स्थानीय नेता हसीब अहमद का दावा है कि मोहम्मद अकरम पर इससे पूर्व भी कई बार जानलेवा हमला किया जा चुका है जिसकी शिकायत अकरम ने आला पुलिस अधिकारियों से की थी। इस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसका नतीजा यह रहा कि अकरम की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन्होंने बताया कि मोहम्मद अकरम फूलपुर लोकसभा क्षेत्र में युवा कांग्रेस के नेता थे।

Web Title: Uttar Pradesh Congress leader shot dead in land dispute prayagraj

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे