कुशीनगरः शख्स की गोली मारकर हत्या, भीड़ ने आरोपी को पीट-पीटकर मार डाला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 7, 2020 05:00 PM2020-09-07T17:00:07+5:302020-09-07T17:00:07+5:30

कुशीनगर के एसपी विनोद कुमार मिश्रा ने कहा कि रामपुर बंगरा गांव में आज सुबह एक व्यक्ति ने घर में जाकर सुधीर सिंह को गोली मार दी। पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची तो बदमाश ने छत पर चढ़कर पुलिस और लोगों पर फायरिंग भी की।

Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath Kushinagar Person shot dead mob beaten to death | कुशीनगरः शख्स की गोली मारकर हत्या, भीड़ ने आरोपी को पीट-पीटकर मार डाला

आरोपी छत पर चढ़ गया और गोलियां चलाने लगा। तभी पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गयी लेकिन वह गोलियां चलाता रहा। (photo-ani)

Highlightsव्यक्ति की हत्या करने वाले व्यक्ति को गुस्साये ग्रामीणों ने पुलिस के सामने कथित रूप से पीट पीट कर मार डाला।सुधीर कुमार सिंह नामक व्यक्ति के घर सुबह आठ बजे एक व्यक्ति आया और उसके भाई को बताया कि वह सुधीर का दोस्त है।अनजान व्यक्ति ने इंतजार किया और चाय पी। इसके बाद जैसे ही सिंह बाहर आये इस व्यक्ति ने उन्हें गोली मार दी जिससे उनकी मौत हो गयी।

गोरखपुरः कुशीनगर में लोगों ने बदमाश को पीट-पीट कर मार डाला। कुशीनगर के एसपी विनोद कुमार मिश्रा ने कहा कि रामपुर बंगरा गांव में आज सुबह एक व्यक्ति ने घर में जाकर सुधीर सिंह को गोली मार दी। पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची तो बदमाश ने छत पर चढ़कर पुलिस और लोगों पर फायरिंग भी की।

जब बदमाश ने अपने आप को कमरे में सुरक्षित करने की कोशिश की तो भीड़ ने उसे अपने कब्जे में ले लिया। जब तक पुलिस भीड़ को हटाकर उस तक पहुंची तब तक लोग उसे इतना पीट चुके थे कि घर से बाहर लाने पर उसकी मौत हो गई। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

कुशीनगर जिले में तरयासुजान थाने के रामपुर बंगरा गांव में सोमवार को सुबह एक व्यक्ति की हत्या करने वाले व्यक्ति को गुस्साये ग्रामीणों ने पुलिस के सामने कथित रूप से पीट पीट कर मार डाला। कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया,''सुधीर कुमार सिंह नामक व्यक्ति के घर सुबह आठ बजे एक व्यक्ति आया और उसके भाई को बताया कि वह सुधीर का दोस्त है।

उस समय सिंह नहा रहे थे, इस अनजान व्यक्ति ने इंतजार किया और चाय पी। इसके बाद जैसे ही सिंह बाहर आये इस व्यक्ति ने उन्हें गोली मार दी जिससे उनकी मौत हो गयी।'' उन्होंने बताया कि महिलाओं के रोने की आवाज सुनकर गांव वाले एकत्र हो गये, तब आरोपी छत पर चढ़ गया और गोलियां चलाने लगा। तभी पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गयी लेकिन वह गोलियां चलाता रहा।

पुलिस ने भी एक दूसरे मकान की छत से जवाब में गोलियां चलानी शुरू की तब वह नीचे आया और एक कमरे में छिपने का प्रयास करने लगा। तब तक गांव वालों ने उसे धर लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। पुलिस ने नीचे आकर उस व्यक्ति को पकड़ा तब तक वह मर चुका था। पुलिस दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिये ले गयी। तरयासुजान थाने के अध्यक्ष हरेंद्र मिश्रा ने बताया कि हत्यारोपी 22 से 25 साल के बीच का है । उसके भाई ने पुलिस को बताया कि उसका नाम आर्यमान यादव है और वह गोरखपुर के नन्दा नगर दरगाही का रहने वाला है।

पुलिस ने बताया कि सुधीर सिंह बिहार में अध्यापक थे। हत्या के कारणों का अभी तक पता नही चल सका है। उन्होंने बताया कि हत्या में इस्तेमाल पिस्तौल बरामद कर ली गयी है। पुलिस अधीक्षक से पूछा गया कि एक वायरल वीडियो में देखा गया कि हत्यारोपी की पुलिस की मौजूदगी में पिटाई हो रही है, इस पर उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, सभी पहलुओं पर जांच की जायेंगी। 

Web Title: Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath Kushinagar Person shot dead mob beaten to death

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे