UP Crime News: चार साल बाद आया फैसला, नाबालिग बेटी से बलात्कार के दोषी पिता को 20 साल की कैद

By भाषा | Published: August 8, 2020 11:47 AM2020-08-08T11:47:59+5:302020-08-08T11:52:48+5:30

उत्तर प्रदेश के बांदा में बेटी से बलात्कार के आरोपी बाप को अदालत ने 20 साल के कैद की सजा सुनाई है। साथ ही कोर्ट ने 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। रेप का ये मामला 2016 का है।

Uttar Pradesh Banda father convicted of raping daughter, imprisoned for 20 years | UP Crime News: चार साल बाद आया फैसला, नाबालिग बेटी से बलात्कार के दोषी पिता को 20 साल की कैद

नाबालिग बेटी से बलात्कार के दोषी पिता को 20 साल की कैद (फाइल फोटो)

Highlightsरेप के दोषी पिता को कोर्ट ने सुनाई 20 साल की कैद, जुर्माना भी लगाया गयाशख्स नाबालिग बेटी से रेप करने का पाया गया दोषी, एक मार्च 2016 की है घटना

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की एक अदालत ने चार साल पहले अपनी नाबालिग बेटी से बलात्कार के मामले में आरोपी पिता को दोषी ठहराते हुए 20 साल कैद की सजा और 50 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।

जिला सहायक शासकीय अधिवक्ता रामसुफल सिंह ने शनिवार को बताया कि अपर जिला एवं सत्र अदालत ने चार साल पूर्व खाना पकाने के बहाने बंधक बनाकर अपनी 15 वर्षीय बेटी के साथ बलात्कार करने के मामले में दोषी पाए गए कमासिन थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति को शुक्रवार को 20 साल की कैद की सजा तथा 50 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनायी।

सिंह ने बताया कि पीड़ित लड़की अपने दादा-दादी के साथ रहती थी जबकि उसके माता-पिता बगल के मकान में रहते थे। एक मार्च 2016 को पीड़िता की मां अपने मायके गयी हुई थी, तभी लड़की का 38 वर्षीय पिता उसे खाना बनाने के बहाने अपने घर ले गया और वहां शराब के नशे में उसे बंधक बनाकर उससे बलात्कार किया।

सिंह ने बताया कि मायके से दो दिन बाद लौटी पीड़िता की मां ने अपने पति के खिलाफ थाने में बलात्कार व पॉक्सो अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया था। इसके बाद आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया था।

English summary :
Four years ago, court in Uttar Pradesh Banda district convicted the accused father for raping his minor daughter and sentenced him to 20 years imprisonment and a fine of Rs 50,000.


Web Title: Uttar Pradesh Banda father convicted of raping daughter, imprisoned for 20 years

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे