Uttar pradesh ki khabar: कोरोना के खौफ से मायके से लौटी पत्नी को पति ने घर पर रखने से इंकार किया

By भाषा | Published: April 2, 2020 03:36 PM2020-04-02T15:36:24+5:302020-04-02T15:36:24+5:30

दो माह पहले वह मायके सीवान गई थी। बबिता देवी ने पत्रकारों को बताया कि दो माह के अंतराल के बाद जब वह कल बुधवार को अपने ससुराल पहुंची तो उनके पति ने कोरोना वायरस संक्रमण के डर से उसे घर में रखने से मना कर दिया।

Uttar pradesh Ballia Husband refused keep wife returned maternal home after fear Corona | Uttar pradesh ki khabar: कोरोना के खौफ से मायके से लौटी पत्नी को पति ने घर पर रखने से इंकार किया

पति के इंकार के बाद बबिता जिला अस्पताल पहुँची, फिलहाल वह वहीं हैं। (file photo)

Highlightsबिहार राज्य के सीवान जिला के राजानगर ग्राम की बबिता देवी (28) की शादी पांच साल पहले बलिया निवासी गणेश प्रसाद से हुई थी।बलिया शहर कोतवाली के प्रभारी विपिन सिंह ने कहा, ‘‘उनके संज्ञान में यह मामला सामने आया है। यह पारिवारिक मामला है, पति को समझाया जाएगा।’’ 

बलियाः जिले के एक व्यक्ति ने कोरोना वायरस संक्रमण के खौफ से मायके से दो माह बाद लौटी पत्नी को घर में रखने से इंकार कर दिया।

पड़ोसी बिहार राज्य के सीवान जिला के राजानगर ग्राम की बबिता देवी (28) की शादी पांच साल पहले बलिया निवासी गणेश प्रसाद से हुई थी। दो माह पहले वह मायके सीवान गई थी। बबिता देवी ने पत्रकारों को बताया कि दो माह के अंतराल के बाद जब वह कल बुधवार को अपने ससुराल पहुंची तो उनके पति ने कोरोना वायरस संक्रमण के डर से उसे घर में रखने से मना कर दिया।

पति के इंकार के बाद बबिता जिला अस्पताल पहुँची, फिलहाल वह वहीं हैं। बलिया शहर कोतवाली के प्रभारी विपिन सिंह ने कहा, ‘‘उनके संज्ञान में यह मामला सामने आया है। यह पारिवारिक मामला है, पति को समझाया जाएगा।’’ 

Web Title: Uttar pradesh Ballia Husband refused keep wife returned maternal home after fear Corona

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे