यूपी: आगरा में छात्रा को जलाया गया जिंदा, भाई और रिश्तेदारों ने ऐसे दिया घटना को अंजाम

By भाषा | Published: December 25, 2018 08:10 PM2018-12-25T20:10:20+5:302018-12-25T20:10:20+5:30

आगरा के थाना मलपुरा अंतर्गत लालऊ गांव की कक्षा दसवीं की छात्रा 18 दिसंबर को स्कूल से वापस लौट रही थी, जब ये घटना हुई।

Uttar Pradesh Agra Class X girl, returning from school, set on fire by relatives | यूपी: आगरा में छात्रा को जलाया गया जिंदा, भाई और रिश्तेदारों ने ऐसे दिया घटना को अंजाम

यूपी: आगरा में छात्रा को जलाया गया जिंदा, भाई और रिश्तेदारों ने ऐसे दिया घटना को अंजाम

Highlightsपुलिस के मुताबिक, छात्रा संजलि को जिस जगह पर जलाया गया वहां पुलिस को पहला सबूत लाइटर मिला। छात्रा की मौत के बाद पुलिस की टीम योगेश के घर की तलाशी लेने पहुंची तो उन्हें एक पत्र मिला।जिस जगह पर छात्रा को जलाया गया उससे ठीक 100 मीटर की ही दूरी पर 23 नवंबर को उसके पिता हरेंद्र पर भी हमला हुआ था। 

उत्तरप्रदेश के आगरा में छात्रा संजलि को जिंदा जलाने के मामले को सुलझा लेने का दावा करते हुए पुलिस ने कहा है कि उसके चचेरे भाई ने ही कथित तौर पर उसे आग लगायी थी। एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि जांच में पाया गया कि मामले का मुख्य आरोपी लड़की का चचेरा भाई योगेश था। योगेश के अलावा उसके कुछ रिश्तेदारों की भी इस हत्याकांड में संलिप्तता थी। 

पुलिस के मुताबिक, छात्रा संजलि को जिस जगह पर जलाया गया वहां पुलिस को पहला सबूत लाइटर मिला। इस लाइटर के जरिये जांच आगे बढ़ी। इस लाइटर पर आरोपियों के फिंगर प्रिंट मिले।उन्होंने बताया कि जांच के दौरान योगेश के रिश्तेदार विजय और आकाश का नाम भी आरोपी के तौर पर सामने आया। योगेश पहले ही खुदकुशी कर चुका है। विजय, योगेश के मामा का बेटा है जबकि आकाश, विजय का रिश्तेदार बताया जाता है। 

छात्रा की मौत के बाद पुलिस की टीम योगेश के घर की तलाशी लेने पहुंची तो उन्हें एक पत्र मिला। इसके बाद साफ हो गया कि योगेश की इस मामले में भूमिका संदिग्ध है। घटना के बाद लड़की को 60 फीसदी जली हुयी हालत में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था जहां उसकी मौत हो गयी थी।  जिस जगह पर छात्रा को जलाया गया उससे ठीक 100 मीटर की ही दूरी पर 23 नवंबर को उसके पिता हरेंद्र पर भी हमला हुआ था। 

आगरा के थाना मलपुरा अंतर्गत लालऊ गांव की कक्षा दसवीं की छात्रा 18 दिसंबर को स्कूल से वापस लौट रही थी । वह अकोला के एक इंटर कॉलेज में दसवीं कक्षा की छात्रा थी। रोजाना की तरह वह अपनी साइकिल से घर वापस लौट रही थी ।जैसे ही वह अपने घर के करीब पहुंची, तभी वहां पहले से मौजूद दो युवकों ने लड़की पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसे आग के हवाले कर दिया । 

छात्रा की हत्या और योगेश की मौत को लेकर पुलिस ने कड़ियां जोड़ना शुरू की, तो शुरूआती जांच में मामला एकतरफ़ा प्यार का निकल कर सामने आया है। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है। 

Web Title: Uttar Pradesh Agra Class X girl, returning from school, set on fire by relatives

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे