लाइव न्यूज़ :

उत्तर प्रदेश: योगी 'राज' में माफिया 'राज' का सफाया, 7 वर्षों में हुए 13 हजार पुलिस एनकाउंटर, 207 अपराधियों का खात्मा

By रुस्तम राणा | Published: September 07, 2024 9:03 PM

20 मार्च 2017 से 5 सितंबर 2024 के बीच औसतन हर 13वें दिन एक सूचीबद्ध अपराधी मुठभेड़ों में मारा गया। इनमें से ज़्यादातर अपराधियों पर उनकी गिरफ़्तारी के लिए 75,000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का नकद इनाम था।

Open in App
ठळक मुद्देयूपी में बीते सात वर्षो में औसतन हर 13वें दिन एक सूचीबद्ध अपराधी मुठभेड़ों में मारा गयाप्रमुख प्रशांत कुमार ने कहा, यूपी पुलिस ने मुठभेड़ों में सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों का पालन किया हैमेरठ जोन प्रदेश में सबसे आगे है, जहां 2017 से अब तक सबसे ज्यादा 3,723 एनकाउंटर हुए हैं

लखनऊ: पिछले सात सालों में उत्तर प्रदेश में 12,964 पुलिस मुठभेड़ें हुईं, जिनमें 207 सूचीबद्ध अपराधी मारे गए और 17 पुलिसकर्मियों की जान भी गई। 20 मार्च 2017 से 5 सितंबर 2024 के बीच औसतन हर 13वें दिन एक सूचीबद्ध अपराधी मुठभेड़ों में मारा गया। इनमें से ज़्यादातर अपराधियों पर उनकी गिरफ़्तारी के लिए 75,000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का नकद इनाम था।

राज्य के पुलिस प्रमुख प्रशांत कुमार ने कहा कि यूपी पुलिस ने मुठभेड़ों में सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों का पालन किया है और आज तक 2017 से पुलिस द्वारा की गई एक भी मुठभेड़ शीर्ष अदालत की जांच के दायरे में नहीं आई है।

मेरठ जोन प्रदेश में सबसे आगे है, जहां 2017 से अब तक सबसे ज्यादा 3,723 एनकाउंटर हुए हैं, जिसमें 66 अपराधी मारे गए और 7,017 अपराधी गिरफ्तार किए गए। पूरे प्रदेश में पुलिस ने 20 मार्च 2017 से 5 सितंबर 2024 के बीच एनकाउंटर के बाद 27,117 बदमाशों को गिरफ्तार किया। 

इन एनकाउंटर में 1,601 अपराधी घायल हुए। इसी अवधि में 17 पुलिसकर्मी शहीद हुए, जबकि 1,601 अन्य पुलिसकर्मी गोली लगने से घायल हुए। पिछले सात सालों में यूपी पुलिस ने पांच-पांच लाख रुपये के इनामी दो, ढाई-ढाई लाख के चार, दो-दो लाख के दो, डेढ़-डेढ़ लाख के छह और एक-एक लाख के 27 इनामी बदमाशों के अलावा 75 हजार रुपये के कई इनामी बदमाशों को मार गिराया।

कुमार ने कहा, "अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत व्यापक अभियान के तहत यूपी पुलिस द्वारा 2017 से गैंग सरगनाओं और माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है। न केवल स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) बल्कि कमिश्नरेट और जिलों की पुलिस गैंगस्टरों के खिलाफ अभियान चला रही है।"

अधिकारी ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ अभियान में खूंखार डकैत उदय भान यादव उर्फ ​​गौरी यादव, जिसका आतंक पड़ोसी मध्य प्रदेश तक फैला हुआ था, चित्रकूट में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। उस पर यूपी पुलिस ने 5 लाख रुपये का इनाम रखा था और उसके खिलाफ करीब 50 मामले दर्ज थे, जिनमें से ज्यादातर डकैती, हत्या के प्रयास के थे। 

अधिकारी ने एक अन्य अपराधी बलराज भाटी का हवाला दिया, जिस पर 2.5 लाख रुपये का इनाम था और उस पर उत्तर प्रदेश में कम से कम 20 मामले दर्ज थे, जिनमें से ज्यादातर हत्या, जबरन वसूली और हत्या के प्रयास के थे, और पुलिस के साथ गोलीबारी में मारा गया। 

कुमार ने कहा, "जिन अपराधियों ने जानबूझकर पुलिस से उलझने की कोशिश की, उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उनसे गंभीरता से निपटा जाएगा। यूपी पुलिस ने उन सभी माफिया और अपराधियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है, जो जानबूझकर पुलिस पर हमला करेगा तो आगे भी उनके साथ ऐसा ही किया जाएगा।"

टॅग्स :उत्तर प्रदेशयोगी आदित्यनाथयूपी क्राइमup crime
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टAmethi Murder Case: ‘मैं हत्यारों का भी यही हश्र देखना चाहता हूं’, पिता राम गोपाल ने कहा- चंदन वर्मा के खिलाफ शिकायत पर कार्रवाई की होती तो यह सब नहीं होता...

क्राइम अलर्टGonda mother: नवरात्र में मां का ऐसा रूप?, 8 माह की बेटी को सेप्टिक टैंक में डुबोकर मारा, मासूम ने क्या किया था गुनाह!

क्राइम अलर्टwatch Mirzapur Accident: देर रात जीटी रोड पर कोहराम?, ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर, 10 मजदूरों की मौत और 3 गंभीर रूप से घायल, पीएम मोदी बोले-अत्यंत पीड़ादायक, देखें वीडियो

क्राइम अलर्टअमेठी मर्डरः सरकारी स्कूल के शिक्षक, पत्नी और 2 नाबालिग बच्चों की गोली मारकर हत्या, पूरा परिवार को किया खत्म?

क्राइम अलर्टAmethi Murder: अमेठी में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या, घर में घुसकर चलाई गोलियां; CM योगी ने लिया संज्ञान

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टBihar NIA News: एनआईए डीएसपी अजय प्रताप सिंह निकाला घूसखोर?, 2.5 करोड़ में सौदेबाजी, 20 लाख लेते ही सीबीआई ने धर दबोचा, जदयू की पूर्व विधान पार्षद मनोरमा देवी मामला

क्राइम अलर्टMedak: काला जादू संदेह?, 45 वर्षीय महिला के घर पर 6 लोगों ने किया हमला और जिंदा जलाया

क्राइम अलर्टमेरी बेटी लापता है ढूंढो?, पिता ने लिखवाई रिपोर्ट, जांच आगे बढ़ी तो उड़े होश, 5 साल से बाप अपने बेटी से कर रहा था रेप..., चंगुल से बचने के लिए घर छोड़कर चली...

क्राइम अलर्टShimla: केयर टेकर के खिलाफ गद्दारी?, नेपाली दंपति कृष्ण और ईशा ने खाने में नशीला पदार्थ मिलाया, घर में रखे सोने के आभूषण और कीमती सामान लेकर फरार

क्राइम अलर्टDelhi Custom IGI Airport: 48 घंटे में 38 आईफोन-16 प्रो मैक्स बरामद?, दिल्ली हवाई अड्डे पर 5 यात्री से बरामद, तस्करी करने का प्रयास