मोबाइल पर बात करने और चैटिंग करने से मां ने रोका, छात्रा ने कर ली आत्महत्या

By भाषा | Published: December 17, 2018 02:21 AM2018-12-17T02:21:04+5:302018-12-17T02:21:15+5:30

तेलंगाना के हैदराबाद में शंकरपल्ली इलाके में 20 वर्षीय बी टेक की छात्रा ने खुद को आग लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

upset by mothers scolding for being hooked to phone 20 year old sets herself on fire in hyderabad | मोबाइल पर बात करने और चैटिंग करने से मां ने रोका, छात्रा ने कर ली आत्महत्या

फाइल फोटो

तेलंगाना के हैदराबाद में शंकरपल्ली इलाके में 20 वर्षीय बी टेक की छात्रा ने खुद को आग लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। 

पुलिस ने रविवार को बताया कि फोन पर लगातार बात करने और चैटिंग करने को लेकर उसकी मां द्वारा सवाल-जवाब करने के बाद से वह परेशान थी। 

शंकरपल्ली थाने के निरीक्षक एन लिंगैया ने बताया कि वह बीटेक में दूसरे वर्ष की छात्रा थी। उसने शनिवार को अपने ऊपर केरोसिन उड़ेल लिया और आग लगा ली। उस वक्त घर में वह अकेली थी। 

छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। लिंगैया ने बताया कि लगातार फोन करने और चैटिंग करने के कारण उसकी मां को संदेह था कि वह अपने ब्वॉयफ्रेंड से बात करती है।

उसने बेटी के हाथ से फोन ले लिया तो देखा वह नये सिम का उपयोग कर रही थी। इसके बाद शुक्रवार को दोनों के बीच बहस हुई। मृतक छात्रा अपने भाई और मां के साथ रहती थी। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। 

Web Title: upset by mothers scolding for being hooked to phone 20 year old sets herself on fire in hyderabad

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे