पहले फोन पर दिया तीन तलाक, फिर दहेज की मांग को लेकर पति ने बेटी के सामने पत्नी को जिंदा जलाकर मार डाला

By भाषा | Published: August 19, 2019 03:12 PM2019-08-19T15:12:08+5:302019-08-19T15:12:08+5:30

6 अगस्त 2019 को नफीस ने मुंबई से फोन पर सईदा को तलाक दे दिया था। बकरीद पर नफीस गांव आया तो शुक्रवार को दोनों पक्षों में समझौता हो गया।

Up Shravasti woman burned alive by husband for triple talaq and dowry | पहले फोन पर दिया तीन तलाक, फिर दहेज की मांग को लेकर पति ने बेटी के सामने पत्नी को जिंदा जलाकर मार डाला

पहले फोन पर दिया तीन तलाक, फिर दहेज की मांग को लेकर पति ने बेटी के सामने पत्नी को जिंदा जलाकर मार डाला

Highlightsआरोप है कि समझौते के बाद नफीस सईदा को घर के अंदर ले गया और परिजनों के साथ मिलकर अपनी छः साल की बच्ची के सामने उसकी हत्या कर दी। मृतका के पति नफीस और ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

श्रावस्ती जिले में एक महिला को दहेज की मांग को लेकर हत्या करने के बाद में केरोसिन तेल डाल कर जलाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इसे दहेज हत्या का मामला दर्ज कर मृतका के पति व ससुर को गिरफ्तार कर विवेचना शुरू कर दी है। मामला श्रावस्ती जिले के भारत नेपाल सीमावर्ती सिरसिया थानांतर्गत गडरा गांव का है। गांव निवासी रमजान ने अपनी पुत्री सईदा (22) का विवाह गांव के ही नफीस से करीब छः वर्ष पहले किया था। दोनों के दो बच्चे भी हैं। नफीस मुंबई में काम करता है।

मृतका सईदा के पिता रमजान ने मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया कि दहेज के कारण उसकी पुत्री को उसका पति और ससुराली रिश्तेदार मारते पीटते थे। 6 अगस्त को नफीस ने मुंबई से फोन पर सईदा को तलाक दे दिया था। बकरीद पर नफीस गांव आया तो शुक्रवार को दोनों पक्षों में समझौता हो गया। उन्होंने आरोप लगाया कि समझौते के बाद नफीस सईदा को घर के अंदर ले गया और परिजनों के साथ मिलकर अपनी छः साल की बच्ची के सामने उसकी हत्या कर दी। बाद में केरोसिन तेल छिड़क कर जला दिया।

श्रावस्ती के पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने सोमवार को बताया, "तीन तलाक व तलाक पर सुलह संबंधी कोई जानकारी पुलिस के पास अभी तक नहीं आई है। मृतका के परिजनों की तहरीर पर दहेज हत्या की धारा के तहत आठ नामजद अभियुक्तों के खिलाफ ब्याहता को मारने का मामला दर्ज किया गया है।’’ श्रीवास्तव ने बताया कि मृतका के पति नफीस और ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। विवेचना में दोषी पाए जाने पर शेष अभियुक्तों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। तलाक की कोई बात तहरीर में भी नहीं है, फिर भी विवेचना में कोई तथ्य सामने आए तो कार्यवाही की जाएगी। 

Web Title: Up Shravasti woman burned alive by husband for triple talaq and dowry

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे