यूपी: सपा की इस नेता ने ससुराल वालों पर लगाया जाने से मारने का आरोप, सास-ससुर भी पर लगाए ये इल्जाम

By भाषा | Published: September 18, 2018 03:23 AM2018-09-18T03:23:58+5:302018-09-18T03:23:58+5:30

सपा नेता तथा पूर्ववर्ती अखिलेश यादव सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रह चुकी संगीता यादव (42) रहस्यमय परिस्थितियों में आग लग जाने से झुलस गयीं।

UP Samajwadi party leder charged her sasural for murder plan | यूपी: सपा की इस नेता ने ससुराल वालों पर लगाया जाने से मारने का आरोप, सास-ससुर भी पर लगाए ये इल्जाम

यूपी: सपा की इस नेता ने ससुराल वालों पर लगाया जाने से मारने का आरोप, सास-ससुर भी पर लगाए ये इल्जाम

लखनऊ, 18 सितंबर:  जौनपुर के बदलापुर क्षेत्र में पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री संगीता यादव 17 सितंबर संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से झुलस गयीं। इस मामले में उनके पति तथा सास, ससुर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बदलापुर थानाक्षेत्र के बिठुवा कलां गांव निवासी सपा नेता तथा पूर्ववर्ती अखिलेश यादव सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रह चुकी संगीता यादव (42) रहस्यमय परिस्थितियों में आग लग जाने से झुलस गयीं। करीब 25 प्रतिशत जल चुकी संगीता को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

संगीता ने जिला अस्पताल पहुंचे संवाददाताओं को बताया कि उनके पति के इशारे पर सास और ससुर ने उन्हें आग लगाकर मारने का प्रयास किया है। सास-ससुर जमीन खरीदने और कारोबार करने के नाम पर लगातार धन की मांग कर रहे थे।

सूत्रों के मुताबिक संगीता के भाई धर्मेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने देर शाम उनके पति दुर्गेश यादव, सास प्रभावती और ससुर जयनाथ यादव के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना तथा हत्या के प्रयास समेत कई गम्भीर धाराओं में मामला दर्ज करके जयनाथ को गिरफ्तार भी कर लिया।

Web Title: UP Samajwadi party leder charged her sasural for murder plan

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे