'विकास दुबे की गिरफ्तारी तक शांत नहीं बैठेगी UP पुलिस', सीओ देवेंद्र मिश्रा के कथित पत्र को लेकर ADG प्रशांत कुमार ने कही ये बात

By स्वाति सिंह | Published: July 7, 2020 05:09 PM2020-07-07T17:09:12+5:302020-07-07T17:13:00+5:30

सीओ देवेंद्र मिश्रा के कथित पत्र की चर्चा पर एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा, 'मीडिया में यह वायरल हो रहा है कि कानपुर एनकाउंटर में जान गंवाने वाले सीओ देवेंद्र मिश्रा ने एक लेटर लिखा है।

'UP police will not keep calm till Vikas Dubey's arrest', ADG Prashant Kumar said this about CO Devendra Mishra's alleged letter | 'विकास दुबे की गिरफ्तारी तक शांत नहीं बैठेगी UP पुलिस', सीओ देवेंद्र मिश्रा के कथित पत्र को लेकर ADG प्रशांत कुमार ने कही ये बात

यूपी पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे की बहु, नौकरानी और पड़ोसी को गिरफ्तार किया है।

Highlightsउत्तर प्रदेश के कानपुर में शूटआउट के बाद से हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे अब भी फरार है। यूपी पुलिस के ए़डीजी (लॉ ऐंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा है कि  जब तक विकास दुबे को ढूंढ नहीं लेंगे, तब तक चुप नहीं बैठेंगे

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कानपुर में शूटआउट के बाद से हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे अब भी फरार है। इसी बीच मंगलवार को यूपी पुलिस के ए़डीजी (लॉ ऐंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा है कि  जब तक विकास दुबे को ढूंढ नहीं लेंगे, तब तक चुप नहीं बैठेंगे। उन्हीने कहा, ' कानपुर मुठभेड़ में घायल हुए लोगों की स्थिति अब ठीक है,सब लोग खतरे से बाहर हैं। लेकिन जब तक हम विकास दुबे और उनके साथियों  को गिरफ्तार नहीं कर लेते तब तक हम शांत नहीं बैठेंगे। हमारी 40 टीमें और STF टीमें इसमें लगातार कार्य कर रही है।

उन्होंने यह भी बताया कि विकास दुबे के सहयोगियों और परिवार के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इन लोगों के पास इतनी भारी मात्रा में हथियार कहां से आए? कौन से हथियारों का इस्तेमाल किया गया? जानकारी मिली थी कि किसी ने हथियारों को घर पर छिपा रखा था। उन्होंने बताया कि हमें इसके (विकास दुबे)बारे में भी ये सूचना मिली थी कि वो अपने घर में हथियार छिपा के रखता है। पूरे घर को सर्च किया गया तब इसके घर से 2 किलो विस्फोटक पदार्थ, 6 तमंचे,15 देशी बम, 25 कारतूस बरामद हुए हैं

लेटर की भी कराई जा रही है जांच

सीओ देवेंद्र मिश्रा के कथित पत्र की चर्चा पर एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा, 'मीडिया में यह वायरल हो रहा है कि कानपुर एनकाउंटर में जान गंवाने वाले सीओ देवेंद्र मिश्रा ने एक लेटर लिखा है। डीजीपी ने इस मामले की जांच के लिए आईजी लेवल के अधिकारी को भेजा है। जांच में सच्चाई सामने आ जाएगी।'

उन्होंने आगे कहा, 'एक ऑडियो क्लिप भी जारी हुआ है लेकिन इसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। तत्कालीन एसएसपी, पुलिस स्टेशन इंचार्ज और सर्कल ऑफिसर के बीच बातचीत चल रही है। इसकी सत्यता के बारे में जांच करा रहे हैं।अगर अवश्यक होगा तो सर्किल ऑफिसर के कंप्यूटर का फॉरेंसिक टेस्ट भी कराएंगे।'

विकास दुबे की बहु समेत तीन गिरफ्तार

यूपी पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे की बहु, नौकरानी और पड़ोसी को गिरफ्तार किया है। विकास दुबे की बहु का नाम शमा, और नौकरानी का नाम रेखा है। वहीं हिस्ट्रीशीटर का साथ देने वाले पड़ोसी की पहचान सुरेश वर्मा के तौर पर की गई है। यूपी पुलिस के मुताबिक इन तीनों लोगों ने हिस्ट्रीशीट विकास दुबे का मुठभेड़ में साथ दिया था। तीनों को माती कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। 3 जुलाई की रात को उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम विकास दुबे के आवास पर छापा मारने गई थी। जिसके बाद वहां मुठभेड़ हुई जिसमें तीन अधिकारियों सहित आठ पुलिस वालों की की मौत हो गई थी। विकास दुबे घटना के बाद से फरार है।

Web Title: 'UP police will not keep calm till Vikas Dubey's arrest', ADG Prashant Kumar said this about CO Devendra Mishra's alleged letter

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे