योगी की पुलिस का 'नया कारनामा', मीडिया से कराई एनकाउंटर की लाइव रिकॉर्डिंग, हत्या के दो आरोपियों को किया ढेर

By स्वाति सिंह | Published: September 20, 2018 04:15 PM2018-09-20T16:15:00+5:302018-09-20T16:22:50+5:30

योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद मार्च, 2017 से अब तक कुल 66 लोग पुलिस एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं। वहीं अब तक 1,000 से ज़्यादा एनकाउंटर हो चुका रही है।

UP police killed 2 accused in encounter, 'invited' journalist for video recording | योगी की पुलिस का 'नया कारनामा', मीडिया से कराई एनकाउंटर की लाइव रिकॉर्डिंग, हत्या के दो आरोपियों को किया ढेर

योगी की पुलिस का 'नया कारनामा', मीडिया से कराई एनकाउंटर की लाइव रिकॉर्डिंग, हत्या के दो आरोपियों को किया ढेर

लखनऊ, 20 सितंबर: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में पुलिस ने एक एनकाउंटर में हत्या के दो आरोपियों को मौत के घाट उतार दिया। इस एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने स्थानीय पत्रकारों को बुला आकर उनसे वीडियोग्राफी करवाई। 

उस वीडियो में पुलिस ने एनकाउंटर वाली जगह पर हथियार के साथ दिख रही है। एनडीटीवी की एक खबर की मानें तो पुलिस ने यह भी दावा किया है कि बीते कई दिनों से वह दोनों आरोपी मुस्तकीम और नौशाद की तलाश कर रहे थे। इन दोनों आरोपियों पर लगभग छह हत्याओं के लिए मामला दर्ज है।उन हत्याओं में दो हिन्दू पुजारी भी शामिल हैं। 

अलीगढ़ पुलिस प्रमुख अजय साहनी ने मौजूदा पत्रकारों को बताया कि यह एनकाउंटर गुरुवार सुबह 6:30 बजे शुरू हुआ। उस वक्त मोटरसाईकिल पर सवार दो लोग जा रहे थे तब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। लेकिन जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई, तो उन्होंने पुलिस पर गोली चला दी। इसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया। इसके बाद कुछ दूर जाकर वह एक खली प्लाट में छिप गए। गुंडों और पुलिस के बीच गोलीबारी हुई।

पुलिस ने बताया कि जब हमने गोलियां चलाईं तो उन दोनों को लगीं। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस एनकाउंटर में पुलिस का एक कर्मी भी घायल हुआ है। 

बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस के मुताबिक योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद मार्च, 2017 से अब तक कुल 66 लोग पुलिस एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं। वहीं अब तक 1,000 से ज़्यादा एनकाउंटर हो चुका रही है।

English summary :
In Aligarh, Uttar Pradesh, the police killed two accused in the encounter. During this encounter, the police called local journalists and made a videography from them.


Web Title: UP police killed 2 accused in encounter, 'invited' journalist for video recording

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे