UP: मुजफ्फरनगर के मस्जिद में सामूहिक नमाज पढ़ते दिखे लोग, तो पुलिस ने 25 के खिलाफ दर्ज किया मामला

By भाषा | Published: May 26, 2020 04:25 AM2020-05-26T04:25:07+5:302020-05-26T04:25:45+5:30

कोरोना वायरस को लेकर लागू लॉकडाउन के चलते लोगों से ये अपील की गई थी कि वे अपने घरों में ही नमाज पढ़ें।

UP: People seen in congregation mosque in Muzaffarnagar reciting collective prayers, then police filed a case against 25 | UP: मुजफ्फरनगर के मस्जिद में सामूहिक नमाज पढ़ते दिखे लोग, तो पुलिस ने 25 के खिलाफ दर्ज किया मामला

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsकजियाना मौहल्ले की मस्जिद में कुछ लोगों के इकट्ठा होकर नमाज पढ़ने की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची।जांच की गई तो मस्जिद में करीब दो दर्जन लोग मौजूद मिले।

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की एक मस्जिद में ईद की नमाज अदा करने के लिए कथित तौर पर इकट्ठा हुए 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष प्रताप सिंह ने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस खतौली कस्बे में घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को तितर-बितर किया।

पुलिस ने बताया कि भादंसं की धारा 188 (आज्ञा पालन नहीं करना) और आपदा प्रबंधन कानून के तहत 25 लोगों पर मामला दर्ज किया गया।  खतौली मुजफ्फरनगर के सीओ  ने बताया कि मुजफ्फरनगर की खतौली कोतवाली क्षेत्र के कजियाना मौहल्ले की मस्जिद में कुछ लोगों के इकट्ठा होकर नमाज पढ़ने की सूचना पर आलाधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। 

जांच की गई तो मस्जिद में करीब दो दर्जन लोग मौजूद मिले। इसके बाद अधिकारियों ने सभी लोगों की वीडियोग्राफी कराकर 8 नामदर्ज और 25 अज्ञात लोगों पर लॉकडाउन उल्लंघन और आपदा प्रबंध की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

बता दें कि जनपद में इस समय लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। फिलहाल जनपद में कोरोना वायरस के 21 एक्टिव मामले हैं. इसी को देखते हुए जिला प्रशासन लगातार जनता से ये अपील कर रहा था कि सभी लोग अपने अपने घरों रहकर ईद की नमाज अदा करें और त्यौहार को शांतिपूर्व तरीके से मनाएं। 

 

Web Title: UP: People seen in congregation mosque in Muzaffarnagar reciting collective prayers, then police filed a case against 25

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे