यूपी पुलिस को चीनी नागरिक और उसकी भारतीय महिला मित्र की मिली रिमांड, चीनी जासूसों की मदद करने का आरोप
By अनिल शर्मा | Published: June 18, 2022 12:46 PM2022-06-18T12:46:44+5:302022-06-18T12:52:25+5:30
पिछले दिनों बिहार में नेपाल-भारत सीमा पर सशस्त्र सीमा बल ने दो चीनी नागरिकों को जासूसी के आरोप में पकड़ा था जिन्होंने बताया कि वह ग्रेटर नोएडा स्थित जेपी ग्रींस सोसायटी में अपने दोस्त चीनी नागरिक सु फाइ के पास 18 दिनों तक बिना वीजा के रहे थे।

यूपी पुलिस को चीनी नागरिक और उसकी भारतीय महिला मित्र की मिली रिमांड, चीनी जासूसों की मदद करने का आरोप
नोएडाः उत्तर प्रदेश पुलिस को भारत-नेपाल सीमा पर जासूसी के शक में पकड़े गए दो चीनी नागरिकों के दोस्त सु फाइ और उसकी महिला मित्र नगालैंड निवासी पेटेख रेनुओ (22) की तीन दिन की कस्टडी मिल गई है। सु फाइ (36) चीनी नागरिक है। उसके वीजा की अवधि जुलाई 2020 में समाप्त हो गई थी। दोनों को गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने हरियाणा के गुरुग्राम में एक होटल से पकड़ा था।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने चीनी नागरिक सु फाइ उर्फ केले और उसकी भारतीय प्रेमिका पेटेख रेनुओ की एक सप्ताह की हिरासत मांगी थी लेकिन सूरजपुर की एक अदालत ने उन्हें केवल तीन दिन का रिमांड दिया। सु फाई 2020 से ग्रेटर नोएडा में जेपी ग्रीन्स सोसाइटी में अपनी भारतीय प्रेमिका के साथ बिना किसी वैध दस्तावेज के रह रहा था। उसकी वीजा अवधि भी समाप्त हो गई थी।पुलिस उपायुक्त (ग्रेटर नोएडा) मीनाक्षी कात्यायन ने कहा कि पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियां उनसे पूछताछ कर रही हैं।
होटल के जिस रूम में दोनों ठहरे थे उसको सील कर दिया गया है, जहां चीनी नागरिक का लैपटॉप और अन्य सामान बंद है और उससे उससे कुछ अहम सुराग हाथ लगने की संभावना है। पुलिस ने कहा कि सु फाइ और पेटेख रेनुओ को उन दो चीनी नागरिकों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर हिरासत में लिया गया, जिन्हें शनिवार को बिहार में नेपाल-भारत सीमा पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) द्वारा गिरफ्तार किया गया था, क्योंकि वे अवैध रूप से भारत में प्रवास के बाद नेपाल में घुसने की फिराक में थे।
मालूम हो कि दो चीनी नागरिकों लु लैंग (30) और तो यूं हेलंग (34) को एसएसबी ने बिहार के भारत-नेपाल सीमा के समीप से जासूसी के शक में शनिवार को पकड़ा था। पूछताछ में पता चला था कि दोनों चीनी नागरिक ग्रेटर नोएडा स्थित जेपी ग्रींस सोसायटी में अपने दोस्त चीनी नागरिक सु फाइ के पास 18 दिनों तक बिना वीजा के रहे थे। जासूसी का शक गहरा होने पर कई एजेंसियां जांच में जुट गई हैं।
इस बीच, ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने एक चीनी शैली के क्लब के संभावित संबंधों की जांच कर रही है जो दूरदराज के घरबारा गांव में अवैध रूप से और गुप्त तरीके से संचालित किया जा रहा था। अधिकारियों के अनुसार, पुलिस ने नोट गिनने की एक मशीन बरामद की है और तीन मंजिला इमारत से सीसीटीवी फुटेज बरामद किया है, जिसमें अन्य सुविधाओं के साथ लक्जरी कमरे, एक बार और एक रेस्तरां था।