UP News: मानसिक रूप से बीमार महिला को सरिए से जलाया, पति को पेड़ से बांध की बर्बरता; देवरिया में दबंगई का वीडियो वायरल
By अंजली चौहान | Published: September 18, 2024 04:37 PM2024-09-18T16:37:58+5:302024-09-18T16:40:06+5:30
UP News: वीडियो वायरल होने के बाद सुरौली पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने पूर्व ग्राम प्रधान समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया है।
UP News:उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में दबंगों की करतूत सामने आई है, जहां मानसिक रूप से बीमार महिला और उसके पति के साथ बर्बरता की गई। इस घटना का हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला और उसके पति को कुछ लोगों ने पेड़ से बांधा हुआ है। दबंग रस्सी से बांधने के बाद लोहे की रोड से महिला के पैर जला रहे हैं। यह दर्दनाक वीडियो इंटरनेट पर सामने आने के बाद यूजर्स ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
गौरतलब है कि सुरौली थाना क्षेत्र में चोरी के शक में एक महिला और उसके पति को स्थानीय लोगों ने पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा। खौफनाक घटना को और भी भयावह बनाने के लिए महिला को लोहे की गर्म रॉड से जलाया गया।
UP के #देवरिया में चोर समझकर मंदबुद्धि महिला और उसके पति को दबंगों ने पेड़ में बांधकर पीटा !
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) September 18, 2024
घर से बुलाकर पेड़ में रस्सी से बांधकर पिटाई की, महिला बेहोश, अस्पताल में भर्ती, वीडियो वायरल !
पुलिस ने 2 दिनों तक मामले को दबाये रखा !!
सुरौली थाना क्षेत्र के परसा जंगल गांव का मामला !! pic.twitter.com/K9VcIraGd7
आरोपी पर कसा शिकंजा
वीडियो वायरल होने के बाद सुरौली पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने पूर्व ग्राम प्रधान समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस को संदेह है कि इस मामले में और भी लोग शामिल हैं और बाकी अपराधियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना 13 सितंबर की रात को हुई, जब सुरौली के उसरा बाजार निवासी उमाशंकर के बेटे गुड्डू ने देखा कि मानसिक रूप से बीमार उसकी पत्नी परसा जंगल गांव की ओर भटक गई है। उसे चोर समझकर कुछ स्थानीय लोगों ने उसके साथ मारपीट की और फिर उसे छोड़ दिया। अगले दिन 14 सितंबर को पूर्व ग्राम प्रधान कमलेश यादव और कुछ लोग गुड्डू के घर पहुंचे। उन्होंने गुड्डू और उसकी पत्नी को बाहर खींचकर नीम के पेड़ से बांध दिया और बुरी तरह पीटा।
मारपीट के दौरान महिला को लोहे की गर्म रॉड से दागा गया। एक ग्रामीण ने इस वीडियो को फोन पर रिकॉर्ड कर लिया और बाद में अन्य लोगों को भी शेयर कर दिया। वायरल वीडियो को देखते ही सुरौली पुलिस ने तत्काल संज्ञान लिया और मामले की जांच करने पीड़िता के घर पहुंची। महिला के ससुर उमाशंकर की तहरीर पर पुलिस ने कमलेश यादव और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कमलेश समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।
सुरौली थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद त्वरित कार्रवाई की गई। पीड़िता के ससुर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अब तक पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।