मेरठ: विहिप कार्यकर्ताओं ने 'लव जिहाद' रोकने के नाम पर युवक-युवती के साथ की बदसलूकी

By भाषा | Published: September 24, 2018 06:39 PM2018-09-24T18:39:48+5:302018-09-24T18:39:48+5:30

दोनों नौजवानों ने पुलिस को बताया कि वो कमरे पर पढ़ाई कर रहे थे तभी विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने उनपर हमला बोल दिया।

up meerut vhp activist attacked boy and girls of different religion for alleged love jihad connection | मेरठ: विहिप कार्यकर्ताओं ने 'लव जिहाद' रोकने के नाम पर युवक-युवती के साथ की बदसलूकी

तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीक के तौर पर किया गया है।

मेरठ, 24 सितम्बर: उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) कार्यकर्ताओं ने दो अलग-अलग धर्मों को मानने वाले एक जोड़े के साथ कथित तौर पर अभद्रता की।

उक्त घटना के संबंध में किसी भी पक्ष की तरफ से तहरीर नहीं मिलने एवं छात्र-छात्रा के बालिग होने के कारण पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलाकर उन्हें सुपुर्द कर दिया।

रविवार को हुई इस घटना के संबंध में मेडिकल थाना पुलिस का कहना है कि छात्र किठौर और छात्रा हापुड़ की रहने वाली है। छात्र जागृति विहार में किराये के कमरे में रहता है जबकि छात्रा मेडिकल कॉलेज के छात्रावास में रहती है।

दोनों ने पुलिस को बताया कि वे दोस्त हैं। छात्रा ने बताया कि वह अध्ययन करने के लिए अपने दोस्त के कमरे पर आई थी। दोनों पढ़ाई कर रहे थे तभी विहिप कार्यकर्ताओं ने आकर उनसे अभद्रता की।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सिविल लाइन) रामअर्ज के अनुसार विहित कार्यकर्ताओं की सूचना पर पुलिस छात्र-छात्रा को थाने लायी।

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर छात्रा ने अपनी मर्जी से कमरे पर आकर अध्ययन करने की बात कही। दोनों के परिजनों को बुलाकर उन्हें सुपुर्द कर दिया गया। परिजन भी कोई कार्रवाई नहीं चाहते थे।

वहीं, विहिप प्रांत कार्यालय प्रमुख मनीष ने आरोप लगाया कि पढ़ाई की आड़ में यहां गलत धंधा हो रहा था। जिसको कमरा किराये पर दिया गया था उसका पहचानपत्र मकान मालिक के पास नहीं था। उन्होंने पुलिस के एंटी-रोमियो अभियान पर भी सवाल उठाए। 

Web Title: up meerut vhp activist attacked boy and girls of different religion for alleged love jihad connection

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे