UP Ki Taja Khabar: पति ने बेटा नहीं होने का ताना दिया, तो महिला अपनी 3 बेटियों के साथ ट्रेन के आगे कूदी

By भाषा | Published: May 5, 2020 09:46 PM2020-05-05T21:46:15+5:302020-05-05T21:46:15+5:30

आरोप है कि महिला का पति अजय कोई भी बेटा ना होने का दोष देकर उससे अक्सर झगड़ा करता था। इसी से तंग आकर वह अपनी बेटियों को साथ लेकर चलती ट्रेन के आगे कूद गई।

UP Ki Taja Khabar: If the husband taunts not having a son, then the woman jumped in front of the train with her 3 daughters | UP Ki Taja Khabar: पति ने बेटा नहीं होने का ताना दिया, तो महिला अपनी 3 बेटियों के साथ ट्रेन के आगे कूदी

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsइस मामले में अजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।पुलिस ने महिला और उसकी तीन बेटियों के क्षत-विक्षत शव बरामद किए गए।

गोरखपुरगोरखपुर जिले में उनौला रेलवे स्टेशन के पास पटरी पर एक महिला और उसकी तीन बेटियों के क्षत-विक्षत शव बरामद किए गए। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सोमवार रात करीब 10:30 बजे उनौला रेलवे स्टेशन के पास पटरी पर एक महिला और उसकी तीन बेटियों के क्षत-विक्षत शव बरामद किए गए।

उनकी शिनाख्त पिपराईच थाना क्षेत्र के उनौला अव्वौल गांव की निवासी पूजा (35) तथा उसके बच्चों सारिका (9) सिमरन (7) और सौम्या (5) के रूप में की गई है। पूजा अपनी बच्चियों के साथ सोमवार शाम कहीं जाने की बात कहकर घर से निकली थी।

आरोप है कि महिला का पति अजय कोई भी बेटा ना होने का दोष देकर उससे अक्सर झगड़ा करता था। इसी से तंग आकर वह अपनी बेटियों को साथ लेकर चलती ट्रेन के आगे कूद गई। इस मामले में अजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार करीब दस साल पहले उनौला अव्‍वौल निवासी अजय निषाद ने गांव की लड़की पूजा से प्रेम विवाह किया था। शुरू में संबंध ठीक रहा और तीन बेटियां पैदा हुईं। पति शराब भी पीता था। दोनों में संबंध धीरे-धीरे बिगड़ गए।

पति व मायके के लोगों को घटना की जानकारी आज सुबह हुई। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद त्रिपाठी ने बताया कि रात में डाग स्क्वायड बुलाया गया था। प्रथम दृष्‍टया मामला आत्‍महत्‍या का लग रहा है। बेटियों के नाम हैं सारिका, सिमरन व सौम्या। 

बेटा नहीं होने की वजह से दोनों में संबंध धीरे-धीरे बिगड़ गए। पति शराब भी पीता था। चर्चा यह भी है कि पति पत्नी के चाल चलन को लेकर शक कर रहा था। वह गांव में मजदूरी करता करता है। पति व लड़की पक्ष को घटना की जानकारी मंगलवार सुबह हुई।

इंस्पेक्टर प्रमोद त्रिपाठी ने बताया कि रात में डाग स्क्वॉड को बुलाया गया था। मामला आत्महत्या का है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और साफ हो जाएगी।

Web Title: UP Ki Taja Khabar: If the husband taunts not having a son, then the woman jumped in front of the train with her 3 daughters

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे