UP- Karnataka Road Accident: यूपी और कर्नाटक में सड़क हादसा?, 25 की मौत और 40 लोग घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 6, 2024 08:59 PM2024-12-06T20:59:29+5:302024-12-06T21:02:24+5:30

UP- Karnataka Road Accident: पुलिस ने मृतकों की पहचान मुन्नी (65), मंजूर अहमद (60), बहिउद्दीन (55), शरीफ अहमद (60), शाह आलम (35) और रकीम (11) के रूप में की है।

UP- Karnataka Road Accident 25 dead 40 injured Pilibhit, Chitrakoot Kannauj Uttar Pradesh 05 people died in road accident in Karnataka | UP- Karnataka Road Accident: यूपी और कर्नाटक में सड़क हादसा?, 25 की मौत और 40 लोग घायल

file photo

Highlightsउत्तराखंड के खटीमा से कुछ लोग यहां एक शादी में शामिल होने आए थे।घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे रायपुरा थाना क्षेत्र में हुई।छह लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि पांच का इलाज हो रहा है।

UP- Karnataka Road Accident: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत, चित्रकूट और कन्नौज जिलों में शुक्रवार को हुई सड़क दुर्घटनाओं में 20 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पीलीभीत में मध्यरात्रि में एक कार पेड़ से टकराकर खाई में गिर गई, जबकि चित्रकूट में सुबह एक एसयूवी की एक ट्रक से आमने सामने की टक्कर हो गई। वहीं, कन्नौज में एक निजी बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पानी के टैंकर से टकरा गई। पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार पांडे ने बताया, ‘‘उत्तराखंड के खटीमा से कुछ लोग यहां एक शादी में शामिल होने आए थे।

वे मारुति अर्टिगा कार से वापस जा रहे थे। कार में कुल 11 लोग सवार थे। कार चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और वह सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई।’’ उन्होंने कहा, "चिकित्सकों ने हमें बताया कि तीन लोगों को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था, जबकि तीन ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया - कुल छह लोगों की मौत हो गई।"

पांडे ने कहा कि पीड़ित उत्तराखंड के खटीमा जिले के जमौर गांव के निवासी थे। पुलिस ने मृतकों की पहचान मुन्नी (65), मंजूर अहमद (60), बहिउद्दीन (55), शरीफ अहमद (60), शाह आलम (35) और रकीम (11) के रूप में की है। इसी तरह, चित्रकूट में महिंद्रा बोलेरो कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए।

चित्रकूट में पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया, ‘‘घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे रायपुरा थाना क्षेत्र में हुई। बोलेरो प्रयागराज से आ रही थी, जबकि ट्रक रायपुरा से प्रयागराज जा रहा था और अचानक दोनों में टक्कर हो गई।’’ पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘बोलेरो में 11 लोग सवार थे, जिनमें से छह लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि बाकी पांच का स्थानीय स्तर पर इलाज हो रहा है।

उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है।’’ सिंह ने बताया कि हादसे के शिकार यह लोग मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक ही परिवार के थे जो प्रयागराज में अस्थि विसर्जन करने के बाद वापस घर लौट रहे थे। मृतकों की पहचान नन्हे (65), हरिराम (45), मोहन (45), रामू (44), मंगना (65) और रामस्वरूप यादव (उम्र अज्ञात) के रूप में हुई है।

इस बीच, लखनऊ से दिल्ली जा रही एक बस शुक्रवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पौधों की सिंचाई करने वाले पानी के एक टैंकर से टकराने के बाद पलट गई, जिससे आठ लोगों की मौत हो गई। कन्नौज के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया, "दुर्घटना अपराह्न करीब दो बजे सकरावा इलाके में हुई, जब बस एक्सप्रेसवे पर पानी के टैंकर से टकरा गई। इस दुर्घटना में आठ यात्रियों की मौत हो गई, और 19 घायलों का सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।

पुलिस ने मृतकों की पहचान धर्मेंद्र वाष्णेय (53), उनकी पत्नी बॉबी (45), गिरीश यादव (52), राहुल (26), पूरन (40), ऋषि यादव (24), अकाल जोत सिंह (24) और प्रेम सिंह (37) के रूप में की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। राहत प्रयासों में तेजी लाने के भी निर्देश दिये।

कर्नाटक में सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत

एक कार और एक अन्य वाहन के बीच शुक्रवार को हुई टक्कर में दो महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह दुर्घटना तालीकोट पुलिस थाने के अंतर्गत शाम चार बजे के आसपास हुई। अधिकारियों के अनुसार, दुर्घटना के बाद दाल बोने वाले वाहन का चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर भाग गया। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी चालक का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।

अधिकारियों ने बताया कि कार में सवार सभी पांचों मृतक विजयपुरा के अलियाबाद गांव के निवासी थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए बागेवाड़ी सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा, "हमने मामला दर्ज कर लिया है और फरार चालक को पकड़ने के लिए सक्रियता से काम कर रहे हैं।"

Web Title: UP- Karnataka Road Accident 25 dead 40 injured Pilibhit, Chitrakoot Kannauj Uttar Pradesh 05 people died in road accident in Karnataka

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे