हाथरस: बेटी से छेड़छाड़ की थाने में शिकायत करना पड़ा महंगा, पिता की गोली मारकर हत्या

By विनीत कुमार | Published: March 2, 2021 08:43 AM2021-03-02T08:43:02+5:302021-03-02T08:47:42+5:30

हाथरस एक बार फिर सुर्खियों में है। यहां एक शख्स की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोप हैं कि शख्स ने अपनी बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत कुछ लोगों के खिलाफ थाने में की थी। इसी से चिढ़कर आरोपियों ने उसे गोली मार दी।

UP Hathras man shot by goons allegedly after Complaining of teasing harrasment of daughter | हाथरस: बेटी से छेड़छाड़ की थाने में शिकायत करना पड़ा महंगा, पिता की गोली मारकर हत्या

हाथरस में शख्स की गोली मारकर हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsउत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के थाना सासनी क्षेत्र के गांव नौजरपुर में शख्स की गोली मारकर हत्याआरोपों के अनुसार शख्स ने अपनी बेटी से छेड़छाड़ होने की शिकायत कुछ लोगों के खिलाफ थाने में की थीपुलिस कर रही है पूरे मामले की जांच, घटना को लेकर कांग्रेस ने वीडियो शेयर कर योगी आदित्यनाथ पर साधा निशाना

उत्तर प्रदेश के हाथरस में बेटी से छेड़छाड़ करने की शिकायत करने वाले एक पिता की कुछ लोगों द्वारा गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोप हैं कि छेड़छाड़ की शिकायत से चिढ़े शोहदों ने ही लड़की के पिता पर कई राउंड गोलियां चलाई और मार डाला।

घटना सोमवार शाम हाथरस जिले के थाना सासनी क्षेत्र के गांव नौजरपुर की है। मिली जानकारी के अनुसार पिता अमरीश ने कुछ लोगों के खिलाफ बेटी से छेड़छाड़ करने की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। इससे चिढ़ कर चार आरोपी देर शाम अमरीश के आलू की खेत पर पहुंचे, जहां वे मौजूद थे।

आरोपियों ने खेत पर पहुंचते ही अमरीश पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने के बाद आननफानन में अमरीश को अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, बीच रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

वारदात की जानकारी मिलने के बाद थाना पुलिस के साथ घटनास्थल पर पंहुचे एसपी विनीत जायसवाल ने मौके का मुआयना किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पूरे मामले की जांच पुलिस की ओर से शुरू कर दी गई है। कुछ पुरानी रंजिश की भी बात सामने आ रही है। 

इस बीच बेटी ने आरोप लगाए हैं कि उसके साथ छेड़छाड़ की शिकायत उनके पिता ने थाने में कर दी थी और इसी बात को लेकर उन्हें गोली मारी गई है। लड़की आरोपी का नाम गौरव शर्मा और गोलू बता रही है। आरोप हैं कि गौरव ने तीन साथियों के साथ मिलकर अमरीश पर गोली चलाई थी।

इस बीच घटना को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा है। यूपी कांग्रेस की ओर से ट्वीट किया गया, 'योगी आदित्यनाथ सो रहे हो तो जग जाओ और अपने जंगलराज की तस्वीर देखो। प्रदेश की बेटी रो-रोकर इंसाफ मांग रही है। कहां है वो मिशन शक्ति वाला फटा ढोल जिसे कई महीनों से पीट रहे हो? हाथरस में बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत करने पर किसान पिता को 10 राउंड फायरिंग करके मार दिया गया।'

Web Title: UP Hathras man shot by goons allegedly after Complaining of teasing harrasment of daughter

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे