अभिजीत यादव हत्याकांड: पुलिस का दावा सगी माँ ने ही किया है मर्डर, पूछताछ में कर चुकी है कबूल, हत्या की बताई ये वजह

By पल्लवी कुमारी | Published: October 22, 2018 10:47 AM2018-10-22T10:47:47+5:302018-10-22T10:51:39+5:30

UP council chairman Ramesh Yadav's son Abhijeet Yadav death Updates:उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति रमेश यादव के छोटे बेटे अभिजीत यादव ( 22 वर्ष) को 21 अक्टूबर को उसके घर में मृत पाया गया था। अभिषेक के परिवार वाले इसे स्वाभाविक मौत मानकर अंतिम संस्कार की तैयारी के लिए जा रहे थे। लेकिन पुलिस को पूरे मामले में शक हुआ और उन्होंने शव के पोस्टमार्टम कराया। 

UP council chairman Ramesh Yadav's son Abhijeet Yadav death: His mother confessed That committed the murder | अभिजीत यादव हत्याकांड: पुलिस का दावा सगी माँ ने ही किया है मर्डर, पूछताछ में कर चुकी है कबूल, हत्या की बताई ये वजह

UP council chairman Ramesh Yadav's son Abhijeet Yadav death Updates

उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति रमेश यादव के छोटे बेटे अभिजीत यादव के मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है। आरोपी मां  मीरा यादव ने गिरफ्तारी के बाद अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी मां मीरा यादव ने पूछताछ में कहा है कि, हां उसने ही अपने बेटे का कत्ल किया है। 

एसपी (पूर्वी) सर्वेश मिश्रा ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, मारी यादव( अभिजीत की मां)  ने कबूल किया है कि अभिजीत 20 अक्टूबर की रात घर नशे में आया था। जिसके बाद उन दोनों में काफी बहस हुआ था। जिसके बाद उन्होंने उसको जान से मार दिया। पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच चल रही है। 


क्या है मामला 

उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति रमेश यादव के छोटे बेटे अभिजीत यादव ( 22 वर्ष) को 21 अक्टूबर को उसके घर में मृत पाया गया था। अभिषेक के परिवार वाले इसे स्वाभाविक मौत मानकर अंतिम संस्कार की तैयारी के लिए जा रहे थे। लेकिन पुलिस को पूरे मामले में शक हुआ और उन्होंने शव के पोस्टमार्टम कराया। 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात सामने आया कि अभिजीत यादव की मौत गला घोंटने की वजह से हुई है। जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में अलग तरीके से जुट गई है। अभिजीत यादव  का शव लखनऊ दारुल शफा के डी ब्लॉक स्थित कमरा नंबर 28 में पाया गया। जिस वक्त ये घटना हुई कमरे में मां और भाई दोनों मौजूद थे।

 परिवाल वालों के मुताबिक, रात में सोते वक्त अभिजीत के सीने में तेज दर्द हुआ था। इसके बाद वह चुपचाप सो गया था। सुबह जब घरवालों ने देखा तो वह जिंदा नहीं था। लेकिन पुलिस पूछताछ में मीरा यादव ने अपना बयान बदल लिया था। 

घटना पर विस्तृत जानाकारी के लिए यहां किल्क करें - यूपी: विधान परिषद चेयरमैन के बेटे की संदिग्ध मौत, आरोपी मां की गिरफ्तारी के बाद हुए कई चौंकाने वाले खुलासे

English summary :
UP Council chairman Ramesh Yadav's son Abhijeet death Updates, Highlights in Hindi: There has been new revelation in the case of death of Abhijit Yadav, younger son of Uttar Pradesh Legislative Council Chairman Ramesh Yadav. Accused mother Meera Yadav has confessed her crime after the arrest.


Web Title: UP council chairman Ramesh Yadav's son Abhijeet Yadav death: His mother confessed That committed the murder

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे