UP Board Exam 2022: 23 लोग मिलकर 15 छात्रों की लिख रहे थे अंग्रेजी का पेपर, छापेमारी टीम ने किया रंगेहाथों गिरफ्तार

By आजाद खान | Published: April 7, 2022 04:22 PM2022-04-07T16:22:50+5:302022-04-07T16:27:29+5:30

आपको बता दें कि पकड़े गए लोगों में दो बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक भी शामिल थे। पुलिस ने परीक्षा केंद्र प्रभारी सुभाष को भी हिरासत में लिया है।

UP Board Exam 2022 23 people writing English paper for 15 students caught red handed team exam center in charge 3 basic teachers arrested | UP Board Exam 2022: 23 लोग मिलकर 15 छात्रों की लिख रहे थे अंग्रेजी का पेपर, छापेमारी टीम ने किया रंगेहाथों गिरफ्तार

UP Board Exam 2022: 23 लोग मिलकर 15 छात्रों की लिख रहे थे अंग्रेजी का पेपर, छापेमारी टीम ने किया रंगेहाथों गिरफ्तार

Highlightsयूपी बोर्ड की परीक्षा में प्रश्नपत्र को हल व नकल करने की खबर सामने आ रही है। इस आरोप में 26 लोगों को हिरासत में लिया गया है। घटनास्थल से 15 उत्तर पुस्तिकाएं, 22 मोबाइल फोन और प्रश्न पत्र की कुछ फोटोकॉपी भी मिली है।

UP Board Exam 2022:उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक साथ 26 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इन पर आरोप है कि ये यूपी बोर्ड की परीक्षा में प्रश्नपत्र को हल व नकल कर रहे थे। गौर करने वाली बात यह है कि हिरासत में लिए गए लोगों में तीन टीचर भी शामिल है। यह मामला मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के कुआंखेड़ा के भगवान सिंह डिग्री कॉलेज का है। पुलिस ने सभी 26 आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई को शुरू कर दिया है। पुलिस ने परीक्षा केंद्र प्रभारी सुभाष को भी हिरासत में ले लिया है।

फिल्मी स्टाइल में हो रही थी नकल

कुआंखेड़ा के भगवान सिंह डिग्री कॉलेज में सामूहिक रुप से नकल की खबर मिलने पर जब जिलाधिकारी ने जांच के लिए टीम भेजी तो वहां पर फिल्मी स्टाइल में शांति से परीक्षा हो रहा था। बाद में जांच के बाद यह खुलासा हुआ कि यहां पर बड़े पैमाने पर नकल किया जा रहा है। छापेमारी की टीम को 23 ऐसे लोग मिले थे जो घटना पर 15 छात्रों की अंग्रेजी का पेपर लिख रहे थे। इस नकल में तीन टीचर भी शामिल थे। वहीं टीम को घटना पर से 15 उत्तर पुस्तिकाएं, 22 मोबाइल फोन और प्रश्न पत्र की कुछ फोटोकॉपी भी मिले है। जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए लोगों में दो बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक शामिल थे। इसके साथ पुलिस ने परीक्षा केंद्र प्रभारी सुभाष को भी हिरासत में ले लिया है। 

बड़े अधिकारियों के सामने हुई छापेमारी

कॉलेज में जब नकल की खबर जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह को मिली थी तो वे पूरे टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उनके साथ पुलिस वाले भी थे। इस छापेमारी को जिलाधिकारी ने बीआरओ अरुण कुमार दुबे की अध्यक्षता में टीम गठित की थी जिसमें अपर जिला अधिकारी परमानंद सिंह, क्षेत्राधिकारी ठाकुरद्वारा अनूप सिंह और कोतवाली ठाकुरद्वारा प्रभारी मोहित चौधरी समेत शिक्षण विभाग के कई और अधिकारी भी मौजूद थे। 
 

Web Title: UP Board Exam 2022 23 people writing English paper for 15 students caught red handed team exam center in charge 3 basic teachers arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे