यूपी: भदोही से बीजेपी विधायक रवींद्र नाथ त्रिपाठी को गैंगरेप मामले में मिला क्लीन चिट, 3 बेटों और भतीजों पर था आरोप, जानें पूरा मामला

By भाषा | Published: February 22, 2020 05:27 PM2020-02-22T17:27:45+5:302020-02-22T17:27:45+5:30

वहीं, गालीगलौज के आरोपी नीतेश को नोटिस भेजने की बात उन्होंने कही है। उल्लेखनीय है कि वाराणसी से मुंबई जाते हुए ट्रेन में संदीप को 40 वर्षीय विधवा मिली थी।

UP: BJP MLA Ravindra Nath Tripathi gets clean chit in gang rape case in Bhadohi, 3 sons and nephews were accused | यूपी: भदोही से बीजेपी विधायक रवींद्र नाथ त्रिपाठी को गैंगरेप मामले में मिला क्लीन चिट, 3 बेटों और भतीजों पर था आरोप, जानें पूरा मामला

रवींद्र नाथ त्रिपाठी

Highlightsबलात्कार के आरोपी संदीप को ज्ञानपुर स्थित विधायक के होटल से गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया। साथ ही विधायक के पुत्र नीतेश त्रिपाठी को मारपीट और गाली गलौज का आरोपी माना।

उत्तर प्रदेश के भदोही से भाजपा विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी सहित उनके परिवार के पांच लोगों को सामूहिक बलात्कार मामले में पुलिस ने शनिवार को 'क्लीन चिट' दे दी। पुलिस ने हालांकि विधायक के भतीजे संदीप तिवारी को बलात्कार का आरोपी माना और उसे गिरफ्तार कर लिया। साथ ही विधायक के पुत्र नीतेश त्रिपाठी को मारपीट और गाली गलौज का आरोपी माना।

पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने पत्रकारों को बताया, ‘‘10 फरवरी को एक महिला ने विधायक सहित सात लोगों पर सामूहिक बलात्कार का आरोप लगाया था। इस मामले में सात लोगों के विरुद्ध मामला दर्जकर महिला का मजिस्ट्रेट के समक्ष लिखित में बयान दर्ज कराया गया। बयान में भी महिला ने वही बाते दोहराईं जो उसने शिकायत में कहीं थीं।’’

पुलिस अधीक्षक ने बताया, ‘‘इस सम्बन्ध में कोतवाल श्रीकांत राय और महिला थाना प्रभारी श्रीमती गुलफिश के नेतृत्व में टीम गठित की गई जिसने जांच में विधायक त्रिपाठी सहित पांच लोगों की इसमें संलिप्तता नहीं पाई।’’ उन्होंने बताया कि लिखित बयान के बाद महिला ने मेडिकल जांच कराने से इनकार कर दिया।

बलात्कार के आरोपी संदीप को ज्ञानपुर स्थित विधायक के होटल से गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया। वहीं गालीगलौज के आरोपी नीतेश को नोटिस भेजने की बात उन्होंने कही है। उल्लेखनीय है कि वाराणसी से मुंबई जाते हुए ट्रेन में संदीप को 40 वर्षीय विधवा मिली थी।

महिला ने संदीप पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने तथा साल 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान विधायक, उनके तीन बेटे और तीन भतीजे सहित कुल सात लोगों पर भदोही के एक होटल में बारी-बारी से दुष्कर्म का आरोप लगाया था। 

Web Title: UP: BJP MLA Ravindra Nath Tripathi gets clean chit in gang rape case in Bhadohi, 3 sons and nephews were accused

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे