यूपी: लॉकडाउन का पालन कराने गये पुलिसकर्मियों को डंडों से पीटा, उन पर पथराव किया, सात पुलिसवाले घायल

By भाषा | Published: May 11, 2020 12:27 AM2020-05-11T00:27:47+5:302020-05-11T00:27:47+5:30

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में रसूलाबाद थानाक्षेत्र के तुलसीनगर में रविवार को कुख्यात हिस्ट्रीशीटर के नेतृत्व में किये गये भीड़ के हमले में एक वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर और दो महिला कांस्टेबल सहित सात पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गये।

UP: Attack on policemen who go to make people follow lockdown rules, 7 cops injured | यूपी: लॉकडाउन का पालन कराने गये पुलिसकर्मियों को डंडों से पीटा, उन पर पथराव किया, सात पुलिसवाले घायल

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsउत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में रसूलाबाद थानाक्षेत्र के तुलसीनगर में रविवार को कुख्यात हिस्ट्रीशीटर के नेतृत्व में किये गये भीड़ के हमले में एक वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर और दो महिला कांस्टेबल सहित सात पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गये।अपर पुलिस अधीक्षक (कानपुर देहात) अनूप कुमार ने बताया कि पुलिसकर्मी लॉकडाउन का पालन कराने गये थे। भीड़ ने उन्हें डंडों से पीटा। पुलिसकर्मी किसी तरह हमलावरों से बचकर वहां से निकल सके।

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में रसूलाबाद थानाक्षेत्र के तुलसीनगर में रविवार को कुख्यात हिस्ट्रीशीटर के नेतृत्व में किये गये भीड़ के हमले में एक वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर और दो महिला कांस्टेबल सहित सात पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गये। पुलिस टीम लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित करने गयी थी।

अपर पुलिस अधीक्षक (कानपुर देहात) अनूप कुमार ने बताया कि पुलिसकर्मी लॉकडाउन का पालन कराने गये थे। भीड़ ने उन्हें डंडों से पीटा। पुलिसकर्मी किसी तरह हमलावरों से बचकर वहां से निकल सके। कुमार ने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए रसूलाबाद थाने के वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह अपने सहयोगियों के साथ गश्त पर थे। पुलिस ने बिना मास्क लगाये कई लोगों को पकड़ा, जिनमें कुख्यात हिस्ट्रीशीटर सरमन सिंह, तिरान सिंह, बलवान सिंह शामिल थे।

एएसपी ने बताया कि उन्होंने पुलिस के साथ हाथापाई की और डंडों से उनकी पिटाई कर दी। पुलिसकर्मियों को जान बचाने के लिए वहां से भागना पड़ा। हमलावरों ने पुलिस पर पथराव भी किया। घटना के बाद जब भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा तो हमलावर फरार हो चुके थे।

घायल पुलिसकर्मियों के नाम सुखबीर सिंह :वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर:, संजीव कुमार और उमेश शर्मा :दोनों सब इंस्पेक्टर:, कांस्टेबल विनोद कुमार, अवनीश कुमार, जया यादव और दिव्या हैं ।

रसूलाबाद थानाप्रभारी तुलसीराम पाण्डेय ने बताया कि सरमन सिंह, तिरान सिंह और बलवान सिंह सहित दो दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है । पाण्डेय ने बताया कि इस सिलसिले में तीन महिलाओं सहित पांच लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है । उन्होंने बताया कि हमलावरों को पकडने के प्रयास जारी हैं।

Web Title: UP: Attack on policemen who go to make people follow lockdown rules, 7 cops injured

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे