UP: DJ बजाने वाले ने युवक ने दलित किशोरी का किया रेप, खेत में शौच के दौरान घटी घटना
By आजाद खान | Published: October 9, 2022 11:36 AM2022-10-09T11:36:02+5:302022-10-09T11:56:28+5:30
मामले में बोलते हुए पीड़ित के पिता ने बताया कि आरोपी ने उसकी बेटी को धमकी दी थी जिस कारण उसने बात को दबा दिया था। यही कारण है कि इस मामले में बहुत देर में शिकायत दर्ज की गई है।

फोटो सोर्स: ANI
लखनऊ:उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में 15 वर्षीय दलित किशोरी के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। मामले में पीड़ित के पिता ने बताया कि उसके बेटी के साथ रेप बहुत पहले हुआ था लेकिन आरोपी ने उसे धमकी दिया था जिस कारण दलित किशोरी ने बात को दबा दिया था।
पीड़ित के पिता द्वारा शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इस शिकायत के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी भी हुई है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस सूत्रों ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से यह बताया गया है कि यह घटना तीन अक्टूबर को उस वक्त घटी है जब पीड़ित शौच के लिए बाहर गई थी। रिपोर्ट के अनुसार, दुर्गा पूजा में डीजे बजाने वाले युवक मोनू उसकी 15 साल की बेटे के साथ कथित तौर पर रेप किया है।
इस घटना को अन्जाम देने के बाद आरोपी ने नाबालिग को धमकाया था कि अगर वे इसके बारे में किसी को बताएगी तो वह उसे जान से मार देगा। ऐसे में दलित किशोरी सहम गई थी और किसी से इसका जिक्र तक नहीं किया था।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
मामले में बोलते हुए पीड़ित के पिता ने बताया कि धमकी देने के कारण इस घटना की शिकायत पुलिस से तुरन्त नहीं की गई थी। ऐसे में शनिवार को इसकी शिकायत की गई थी जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।