बिहार में बेखौफ अपराधियों ने पटना में पुलिस को दे दी खुली चुनौती, मिर्ची स्प्रे और एसिड अटैक कर भागे

By एस पी सिन्हा | Published: August 9, 2020 07:40 PM2020-08-09T19:40:47+5:302020-08-09T19:40:47+5:30

बिहार में खासकर राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब पटना पुलिस को ही खुली चुनौती देने लगे हैं. बेखौफ अपराधियों ने इस बार पटना पुलिस पर एसिड अटैक और मिर्ची स्प्रे कर पटना पुलिस को खुली चुनौती दी है. 

Unscrupulous criminals in Bihar gave open challenge to the police in Patna, fleeing with pepper spray and acid attack | बिहार में बेखौफ अपराधियों ने पटना में पुलिस को दे दी खुली चुनौती, मिर्ची स्प्रे और एसिड अटैक कर भागे

अपराधियों ने मौका पाकर उन पर मिर्ची स्प्रे और एसिड स्प्रे कर दिया.

Highlightsलॉकडाउन के बावजूद बेखौफ अपराधी आये दिन वारदातों को अंजाम दे रहे हैंपटना में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब पटना पुलिस को ही खुली चुनौती देने लगे हैं.

पटना: बिहार में जारी कोरोना के कहर और उससे निबटने के लिए लगाये गये लॉकडाउन के बावजूद बेखौफ अपराधी आये दिन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. बिहार में खासकर राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब पटना पुलिस को ही खुली चुनौती देने लगे हैं. बेखौफ अपराधियों ने इस बार पटना पुलिस पर एसिड अटैक और मिर्ची स्प्रे कर पटना पुलिस को खुली चुनौती दी है. 

बताया जा रहा है कि कदमकुआं थाना क्षेत्र के दिनकर गोलंबर के पास अपराधियों ने पुलिस पर एसिड से अटैक के साथ-साथ मिर्ची स्प्रे भी किया है. कुछ अपराधियों की सूचना पाकर कदमकुआं थाना के एएसआई संतोष कुमार अपने मोटरसाइकिल से अपराधियों के पीछे लगे थे और पीछे जिप्सी पुलिसकर्मियों के साथ अपराधियों का पीछा कर रही थी. 

इसी दौरान भाग रहे अपराधियों ने एसआई संतोष कुमार पर तेज जलन वाले एसिड का स्प्रे के साथ-साथ मिर्ची स्प्रे भी कर दिया, जिससे एसआई संतोष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. आंखों में मिर्ची स्प्रे और चेहरे पर एसिड स्प्रे लगने से संतोष सिंह बुरी तरह से तड़पने लगे. उन्हें उपचार के लिए खुद थाना प्रभारी निशिकांत वाहन से लेकर निकले. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि  5 से 6 की संख्या में दिनकर गोलंबर के पास अपराधी एकत्रित हुए थे. इसकी सूचना पाकर जब दल-बल के साथ कदमकुआं थाना के पुलिसकर्मी वहां पहुंचे तो अपराधी संकरी गलियों का सहारा लेते हुए भागने लगे. 

इसी बीच अपराधियों ने मौका पाकर उन पर मिर्ची स्प्रे और एसिड स्प्रे कर दिया. इसके बाद अपराधी फरार हो गए. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. वही, घायल एएसआई को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है. 

Web Title: Unscrupulous criminals in Bihar gave open challenge to the police in Patna, fleeing with pepper spray and acid attack

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार