उन्नाव रेप मामला: मृतका के परिजन मुख्यमंत्री को बुलाने की जिद पर अड़े, अंतिम संस्कार रोका

By भाषा | Published: December 8, 2019 10:55 AM2019-12-08T10:55:47+5:302019-12-08T10:57:35+5:30

उन्नाव रेप पीड़िता की बहन ने मीडिया के सामने कहा है कि हम चाहते हैं कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी हमारे घर आएं और इस घटना पर कार्रवाई की ठोस आश्वासन दें।  आपको बता दें कि दिल्ली के एक अस्पताल में उन्नाव रेप पीड़िता की शनिवार सुबह मौत हो गई। जिसके बाद उसके शव को उत्तर प्रदेश के उन्नाव स्थित उसके पैतृक गांव पहुंचाया गया था।

Unnao rape victim's family refuses to cremate body until CM Yogi Adityanath visits them | उन्नाव रेप मामला: मृतका के परिजन मुख्यमंत्री को बुलाने की जिद पर अड़े, अंतिम संस्कार रोका

पीड़िता की बहन ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री से खुद बात करनी है।

Highlightsराज्य सरकार ने पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपए और प्रधानमंत्री आवास देने की घोषणा की है। पीड़िता की बहन ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री से खुद बात करनी है।

जिंदा जला दी गई उन्नाव की बलात्कार पीड़िता के परिजन ने कहा है कि वे पीड़िता का तब तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे, जब तक उत्तर प्रदेश को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनसे मिलने नहीं आते। पीड़िता के अंतिम संस्‍कार की प्रशासनिक तैयारियों के बीच मृतका की बहन ने कहा कि जब तक मुख्यमंत्री आदित्‍यनाथ मौके पर नहीं आते और कड़ी कार्रवाई का आश्‍वासन नहीं देते, तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।

पीड़िता की बहन ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री से खुद बात करनी है। उसने यह भी कहा कि उसकी बहन की सरकारी नौकरी लगने वाली थी। पीड़िता की बहन ने कहा कि परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए और घटना के जिम्मेदार आरोपियों को तत्‍काल फांसी दी जानी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि पीड़िता की शुक्रवार देर साथ दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गई थी। राज्य सरकार ने पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपए और प्रधानमंत्री आवास देने की घोषणा की है। 

आपको बता दें कि उन्नाव रेप पीड़िता की बहन ने मीडिया के सामने कहा है कि हम चाहते हैं कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी हमारे घर आएं और इस घटना पर कार्रवाई की ठोस आश्वासन दें।  आपको बता दें कि दिल्ली के एक अस्पताल में उन्नाव रेप पीड़िता की शनिवार सुबह मौत हो गई। जिसके बाद उसके शव को उत्तर प्रदेश के उन्नाव स्थित उसके पैतृक गांव पहुंचाया गया था।

जानकारी के मुताबिक, पीड़िता का भाई अन्य रिश्तेदारों के साथ रात 9.00 बजे के बाद शव लेकर गांव पहुंचा। शव घर पहुंचते ही पीड़िता के रिश्तेदारों के बीच खलबली मच गई। घर, रिश्तेदार व आस-पास को लोग वहां जमा हो गए। मौके पर किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए भारी पुलिस व्यवस्था की गई थी।

अंतिम संस्कार को लेकर एक सवाल के जवाब में उन्नाव के जिला मजिस्ट्रेट देवेंद्र पांडे ने कहा, “इसे अंतिम रूप दिया जाना बाकी है। वरिष्ठ अधिकारी और साथ ही दो मंत्री, जिन्हें मुख्यमंत्री ने भेजा था, अंतिम संस्कार होने तक गाँव में ही रहेंगे। ”

English summary :
Unnao rape victim's family refuses to cremate body until CM Yogi Adityanath visits them.


Web Title: Unnao rape victim's family refuses to cremate body until CM Yogi Adityanath visits them

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे