उन्नाव पीड़ित परिवार को सुरक्षा दी गई, पुलिस ने कहा- जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल कर फास्ट ट्रैक पर लाएंगे मामला

By भाषा | Published: December 10, 2019 03:33 PM2019-12-10T15:33:14+5:302019-12-10T16:15:38+5:30

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हमारा प्रयास है कि इस मामले में जल्द से जल्द आरोपपत्र दाखिल कर दिया जाए ताकि मामले को फास्ट ट्रैक पर लाया जा सके।

Unnao Case: Security given to victim family, police focuses to file chargesheet ASAP fast track trial | उन्नाव पीड़ित परिवार को सुरक्षा दी गई, पुलिस ने कहा- जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल कर फास्ट ट्रैक पर लाएंगे मामला

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsपुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने मंगलवार को बताया कि मृतक युवती के परिवार की सुरक्षा के लिये चाक-चौबन्द व्यवस्था की गयी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मौके पर एक पुलिस क्षेत्राधिकारी, एक थानाध्यक्ष मय पुलिस बल के तैनात है। साथ ही डेढ़ सेक्शन पीएसी भी वहां मौजूद है।

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में आग के हवाले की गई बलात्कार पीड़िता के परिवार की सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये हैं। गौरतलब है कि उन्नाव जिले के बिहार थाना क्षेत्र स्थित एक गांव की रहने वाली 23 वर्षीय कथित बलात्कार पीड़िता को गुरुवार तड़के रेलवे स्टेशन जाते वक्त रास्ते में पांच आरोपियों ने आग के हवाले कर दिया था। आरोपियों में से दो के खिलाफ पीड़िता ने बलात्कार का मामला दर्ज कराया था।

करीब 90 फीसदी तक झुलस चुकी युवती को एअरलिफ्ट कराकर दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां शुक्रवार देर रात करीब उसकी मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने मंगलवार को बताया कि मृतक युवती के परिवार की सुरक्षा के लिये चाक-चौबन्द व्यवस्था की गयी है। वहां एक पुलिस क्षेत्राधिकारी, एक थानाध्यक्ष मय पुलिस बल के तैनात है। साथ ही डेढ़ सेक्शन पीएसी भी वहां मौजूद है।

मृतका के समाधि स्थल पर भी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक साक्ष्य इकट्ठा किए जा रहे हैं। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में विशेष टीम बनायी गयी थी जिसकी वह नियमित निगरानी कर रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हमारा प्रयास है कि इस मामले में जल्द से जल्द आरोपपत्र दाखिल कर दिया जाए ताकि मामले को फास्ट ट्रैक पर लाया जा सके।

इस सवाल पर कि आरोपी पक्ष का कहना है कि पुलिस ने आरोपियों को जबरन फंसाया है और वह उन्हें घर में सोते वक्त जबरन उठाकर ले गयी थी, पुलिस अधीक्षक ने कहा ''ये सारे तथ्य देखे जा रहे हैं। हम किसी भी दोषी को नहीं बख्शेंगे।''

उन्होंने बताया कि दिल्ली से पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गयी है। इस पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में आरोपियों के परिजनों ने पुलिस पर उनके परिवार के सदस्यों को फंसाने का आरोप लगाते हुए मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।

English summary :
Unnao rape Case: Nearly 90 % of the raped girl was airlifted and admitted to a hospital in Delhi where she died late on Friday night.


Web Title: Unnao Case: Security given to victim family, police focuses to file chargesheet ASAP fast track trial

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे